नई दिल्ली:- 17 महिने के लम्बे अंतराल के बाद सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने सिसोदिया को जमानत देते हुए बड़ी राहत दी है। शराब घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया शुक्रवार शाम जेल से बाहर आए. आप कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या में जेल के बाहर जमा होकर सिसोदिया के रिहा होने का जश्न मनाया. रिहाई के वक्त मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी नजर आए. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह बाबा साहब के संविधान की बदौलत ही जेल से बाहर आ पाए हैं और अब जल्दी केजरीवाल भी छूटेंगे.
मनीष सिसोदिया की बेल सीएम केजरीवाल की चिठ्ठी
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी को चिट्ठी लिखकर कहा की इस बार मुख्यमंत्री की जगह 15 अगस्त को आतिशी तिरंगा फहराएंगी. अब देखना यह है की इसपर एलजी का क्या रिएक्शन होता है, क्योंकि शुरुआत से ही एलजी और आम आदमी पार्टी के बीच नोंक-झोंक देखने को मिलती रही है।
केजरीवाल के परिवार से मिले सिसोदिया
रात करीब 9 बजे मनीष सिसोदिया दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, उनके दोनों बच्चों से मुलाकात की माता-पिता से आशिर्वाद लिया . मनीष सिसोदिया से मिलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भावुक हो गईं.मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पिछले 2 साल से भाजपा आम आदमी पार्टी के साथ सांप-सीढ़ी का खेल खेल रही है और षड्यंत्र के ऊपर षड्यंत्र कर रही है. उनकी प्लानिंग है कि किसी भी तरीके से अरविंद केजरीवाल और पूरी पार्टी को जेल के अंदर बंद रखो और पार्टी को तोड़ो. इनका मकसद पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल में रखकर चुनाव लड़ने से दूर रखना था. मनीष सिसोदिया को मोदी सरकार ने तानाशाही करके 17 महीनों तक जेल के अंदर बंद रखा. दिल्ली की जनता के लिए उनके द्वारा किए जाने वाले कामों भाजपा द्वारा को रोक दिया गया.
आज सुबह चाय पीते हुए मनीष सिसोदिया का ट्वीट, लिखा आजादी की पहली चाय
हाथ में चाय का कप लिए ट्विटर पर फोटो अपडेट करते हुए सिसोदिया ने लिखा आजादी की पहली चाय. AAP नेता ने बताया कि मनीष सिसोदिया अज सुबह करीब 9 बजे राजघाट जाएंगे. राजघाट के बाद मनीष सिसोदिया करीब 10:00 बजे मंदिर जाएंगे और उसके बाद वह 11:00 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.