सुल्तानपुर :- रायबरेली सांसद एवं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद चर्चा में आए रामचेत मोची को सरकारी योजनाओं को लाभ दिलाने का जिले के कांग्रेसियों ने बीड़ा उठा लिया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता रामचेत मोची के साथ बुधवार को जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के जनता दरबार में पहुंचे। जहाँ रामचेत मोची ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्हें आज तक किसी भी सरकारी योजना का कोई लाभ नहीं मिला है न उन्हें आवास मिला है और ना ही शौचालय, उनके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है। राशन कार्ड को पिछले महीने गांव के कोटेदार ने वेरीफिकेशन के दौरान बताया कि निरस्त हो गया है उन्हें कीचड़ भरे रास्ते से घर जाना पड़ता है।
रामचेत मोची जैसे गरीबों को चिन्हित कर प्रशासन दे सरकारी योजनाओं का लाभ : अभिषेक सिंह राणा
जिलाधिकारी ने उनकी पूरी बात सुनने के बाद कांग्रेसियों के साथ-साथ रामचेत मोची को भी आश्वस्त करते हुए जिला विकास अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर जांच कर उन्हें जल्द से जल्द सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा की रामचेत जैसे न जाने कितने लोग है जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। अब कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे ही लोगों को ढूंढ कर उन्हें प्रशासन के सामने पेश करेंगे और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करते रहेंगे। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि जनपद में बहुत से लोग गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं आज भी उन्हें सरकारी योजनाओं से वंचित रखा गया है जिला प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिए जिससे वह अपनी जिंदगी अच्छी तरीके से गुजर बसर कर सके। इस मौके पर लाल पद्माकर सिंह, शहबाज खान,सुब्रत सिंह सनी, पवन मिश्र कटांवा,वीरेंद्र तिवारी नन्हें, अमोल बाजपेई,सिराज अहमद भोला, ममनून आलम, फेकू राम आदि लोग मौजूद रहे।
9 अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों का करेगी सम्मान
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए जनपद के कांग्रेसियों से विशेष आवाहन किया है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त भारतीय स्वाधीनता संग्राम का एक महत्वपूर्ण दिन है, आज ही के दिन 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और देश की जनता से करो या मरो का आवाहन किया था जो हमारी आजादी की लड़ाई का मील का पत्थर साबित हुआ। वहीं उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त कांग्रेस जनों से 9 अगस्त क्रांति दिवस के शुभ अवसर पर अपने खुद के घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने हुआ अन्य लोगों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया है कांग्रेस पदाधिकारी व नेताओं से जगह-जगह विचार गोष्ठी कर उसमे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को बुलाकर सम्मानित करने अथवा उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का अनुरोध किया गया है ।