Breaking
Sun. Sep 8th, 2024

विद्युत समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरा सुल्तानपुर कांग्रेस का हुजूम, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

सुल्तानपुर:- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जनपद के कांग्रेसियों ने जनपद में हो रही अघोषित विद्युत कटौती व नहरों में पानी न छोड़े जाने तथा अन्य ज्वलंत शील समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरकर नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। घण्टों कलेक्ट्रेट गेट पर धरना देने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। आपको बताते चले कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी जुलूस के रूप में सड़क पर उतर गए और नारेबाजी करते हुए लालडिग्गी चौराहा, सुपरमार्केट, डाकखाना चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जनपद में हो रही अघोषित विद्युत कटौती, नहरो में सिंचाई के लिए पानी न उपलब्ध होने, विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर जिलाधिकारी प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे एसडीएम सदर व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जनपद के समस्त गांवों में 20 घंटे शहर व टाउन एरिया मे 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिले के समस्त गांवों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर 6 घंटे तथा शहर व टाउन एरिया में दो घंटे में बदलकर आपूर्ति बहाल की जाए। जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक मीटर में आ रहे अधिक विद्युत विल की शिकायत पर गुणवत्ता परख निस्तारण तीन दिवस में किया जाए। जनपद के समस्त नहरों में पानी छोड़ा जाए और प्रत्येक माइनर की सफाई कराकर पानी टेल तक पहुंचाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। जनपद में दोहरी कानून व्यवस्था के मापदंड बंद किए जाएं, कानून सबके लिए समान होना चाहिए। भाजपा नेताओं के लिए अलग और अन्य दलों के लिए अलग कानून व्यवस्था इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा, ऐसा करने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए। इन्हीं मांगों के साथ कांग्रेसियों ने जिला अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे एसडीएम सदर टीपी सिंह व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उत्तम तिवारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा गया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं, किसानो की धान की रोपाई व सिचाई का यह अति महत्वपूर्ण समय चल रहा है ऐसे में नहरों से पानी टेल तक नहीं पहुंचा रहा है, जिससे किसान अधिक परेशान है। इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी सम्बन्धित अधिकारी इसे नजर अंदाज कर रहे। 

दो तरह के कानून चलाने वाले अफसरों पर हो सस्पेंड करने की कार्रवाई : अभिषेक सिंह राणा

वहीं उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है जनपद में अघोषित विद्युत कटौती का रिकॉर्ड बन चुका है, ऐसे में व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के उद्योग धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक हो रही विद्युत कटौती को विद्युत विभाग के अधिकारी तत्काल प्रभाव से मुक्त करें अन्यथा हम कांग्रेस ज़न इसके लिए बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है शहर में कानून दो तरह से चलाए जा रहे हैं भाजपा नेताओं के लिए अलग कानून है और अन्य दलों के लोगों के लिए दूसरा कानून है, ऐसा करने वाले अधिकारियों के प्रति दंडनात्मक कार्यवाही कर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए। ऐसा न किए जाने पर हम लोग जेल भरो आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे और ऐसे अधिकारियों के प्रति मोर्चा खोलेंगे। वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत मित्र ने कहा कि किसान त्रस्त है और अधिकारी मस्त है, जनता महंगाई विद्युत कटौती और प्रचंड गर्मी से परेशान है लेकिन जिम्मेदार लोग कान में तेल डालकर सो रहे हैं । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि इस समय प्रदेश मे सूखे की स्थिति हो गई है किसान धान की फसल के लिए परेशान है डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, बिजली आ नहीं रही है और न ही नहरो और माइनर मे पानी पहुंच रहा है किसान परेशान है और सरकार की तरफ देख रहा है लेकिन सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग बेपरवाह हैं अगर जल्द ही जिम्मेदार अधिकारी व नेता इस पर गंभीर नहीं होंगे तो बहुत बड़ा जन आंदोलन होगा। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था सरकार के सारे पर काम कर रही है ऐसा करने वाले अधिकारियों की कार्यशैली हम कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। विरोध-प्रदर्शन मे महेंद्र सिंह, राहुल त्रिपाठी, रणजीत सिंह सलूजा, अपरबल सिंह,अनिल सिंह, वरुण मिश्रा, हौसला प्रसाद भीम,मिर्जा अकरम बेग, सुरेंद्र शुक्ला, कमर खान, नफीस फारुकी, पवन मिश्रा कटांवा, सुब्रत सिंह सनी, कुमारी निकलेश सरोज, सिराज अहमद भोला, आवेश अहमद,ममनून आलम, शाहबाज खान,मानस तिवारी रणवीर सिंह राणा, अशोक सिंह, इंतजार अहमद पिंटू,सुनील शर्मा,अतहर नवाब, मनोज तिवारी, मोहित तिवारी, अंबरीश पाठक, विश्वनाथ मिश्र, हमीद राईनी, मानिक चंद्र श्रीवास्तव दयाशंकर दुबे, उमाकांत तिवारी,नंदलाल मोर्य, राजेंद्र पांडे विभु, चंद्रभान सिंह चुन्ना, विनोद पांडेय,राहुल मिश्रा, जीशान अहमद, अम्बरीष पाठक जिगर, सोहेल खान, राहुल मिश्र, मनीष तिवारी, राम भवन पांडेय, हामिद राईनी, मेराज अहमद, विवेक श्रीवास्तव, हरदयाल मौर्य निजामुद्दीन गुड्डू, अवधेश गौतम,मनोज शुक्ला, राहुल पांडेय ,मोहम्मद कादिर, श्रीराम यादव, अरुण कुमार त्रिपाठी, रामचंद्र कोरी, दीपक सोनी, वीरेंद्र तिवारी नन्हे इंद्रकेश शर्मा शीतल साहू आदि लोग शामिल रहे।

कांग्रेसियों का आक्रोश देखा जिला प्रशासन रहा अलर्ट

बिजली, पानी व अन्य ज्वलंत सील समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों के प्रदर्शन की सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट मोड रहा। जिला कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट तक भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी जिसे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटित हो सके, लेकिन कांग्रेसियों ने भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बावजूद भी जिला कार्यालय से जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंच गए और घंटों सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया

By Pramod Shukla

पत्रकारिता के प्रति बचपन से लगाव रहा और पारिवारिक माहौल भी अनुकूल मिला, माता जी और दो बड़े भाई पत्रकार थे, तो बाल्यावस्था से ही पत्रकारिता की बारीकियां सहजता से समझ आती गई, राजनीति, इतिहास और विज्ञान पसंदीदा विषय रहे। घूसखोरी व पत्रकारिता के आड़ में शासन-प्रशासन की दलाली से सख्त नफरत रखना शुक्ला जी की खासियत है। संसद मार्ग से लेकर गांव-कस्बों तक निर्भीकता से पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। पढाई के बाद कई छोटे बड़े डिजिटल व प्रिंट मीडिया संस्थानों को सेवा दी। अब आशा लक्ष्य को सिनियर एडिटर व टीम लीडर के तौर पर सम्भाल रहे हैं।

Related Post