नई दिल्ली:- जम्मू कश्मीर उधमपुर में एक बार फिर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी तभी घात लगाकर बैठे आतंकियों ने अचानक से हमला कर दिया सीआरपीएफ की गाड़ी आगे होने के कारण आतंकियों के द्वारा एक सीआरपीएफ जवानों पर हमाला करना आसान हो गया।
एक जवान शहीद
उधमपुर के डुडू इलाके में पुलिस चौकी से करीब 8 किलोमीटर दूर पहाड़ी इलाके में आतंकवादियों ने यह हमला किया इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान कुलदीप कुमार शहीद हो गए बताया जा रहा है कि हमला 3:30 पर हुआ।
सर्च ऑपरेशन जारी
हमले के बाद तुरंत सैनिकों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान तेज कर दिया माना जा रहा है कि हमला करने वाले आतंकी क्षेत्र में ही छपी हो सकते हैं। इससे पहले 8 जुलाई को कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके में भी सैना के काफिले पर इसी तरह घात लगाकर आतंकियों ने हमला कर दिया था।