नई दिल्ली:- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से ऐसा मामला सामने जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। पूरे जिले का पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद कप्तान का होता है कप्तान यानी (एसपी) मुरादाबाद में 32 कप्तानों से ठगी करने वाले एक नटवरलाल का खुलासा हुआ है। मुरादाबाद के अधिवक्ता संजय धवन ने सरकारी एसपी बंगले पर कब्जा करके एसपी साहब को ही किराए पर दे रखा था।
32 कप्तानों से ठगी
यदि आपकी जमीन पर कोई कब्ज़ा करता है तो आप पुलिस को बुलाएंगे? लेकिन मुरादाबाद में तो पुलिस कप्तान के बंगले पर ही किसी ने कब्जा कर रखा था। गौरतलब है कि 1927 में एसपी बंगले का निर्माण हुआ और 2003 तक यह सरकार के कब्जे में रहा। 2003 से अधिवक्ता संजय धवन ने इस बंगले को अपना बताते हुए कोर्ट में दावा ठोक दिया और 2005 से एसपी बंगले का किराया वसूलने लगें सबसे पहले डॉक्टर जी के गोस्वामी ने SP पद पर रहते हुए इन्हें किराया दिया उसके बाद एसपी आते रहे और ट्रांसफर होकर जाते रहे और मुरादाबाद कैसे नटवरलाल का शिकार होते रहे। 2019 में संजय धवन ने किराया बढ़ाने का दबाव बनाया जब किराया नहीं बढ़ाया गया तो मामला फिर कोर्ट में गया इसके बाद यह फर्जी वाला सामने आया लेकिन तब तक 32 कप्तान ठगे जा चुके थे।