नई दिल्ली:- चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग एक चरण में 1 अक्टूबर को होगी जिसके बाद नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इस बार चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर देखने को मिलेगी बीजेपी ने ये एलान किया है कि वो इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस ने अभी भी किसी मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं की है.
यह पार्टियां मैदान में
हरियाणा विधानसभा में कई पार्टियां हैं जिनके बीच मुक़ाबला रहेगा. भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जहां अकेले मैदान में हैं वहीं इंडियन नेशनल लोक दल और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन बनाकर हिस्सा ले रही हैं.
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) अकेले चुनाव लड़ेगी या किसी के साथ गठबंधन करेगी इसकी घोषणा उसने अब तक नहीं की है.
बीजेपी ने ये एलान किया है कि वो इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस ने अभी भी किसी मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं की है.इस साल जुलाई में ही बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल ने गठबंधन बनाकर विधानसभा चुनाव में लड़ने का एलान किया था.ईस गठबंधन का चेहरा अभय सिंह चौटाला को बनाया गया है. वो गठबंधन की तरफ़ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे.
तिगांव विधानसभा में कांग्रेस का पलड़ा भारी
तिगांव से कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने अभी से ही प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। 15 जुलाई से एक राज्यव्यापी अभियान भी शुरू किया गया है, जिसका नाम ‘हरियाणा मांगे हिसाब.’ रखा गया है।
इस अभियान के तहत पूर्व विधायक ललित नागर ने तिगांव के गलियारों में खुब प्रचार की ललित नागर ने जनता को बताया की क़रीब 2 लाख सरकारी नौकरियों के पद ख़ाली हैं. इन पदों में से 60 हज़ार एजुकेशन सेक्टर में और 20 हज़ार पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हैं.