नई दिल्ली:- बिहार के सिद्धेश्वर मंदिर में भगदड़ से सात लोगों की मौत हो गई। कुछ महीने पहले ही हाथरस में ऐसे ही भीड़ के बेकाबू होने से 120 लोगों की जान चली गई थी। माना जा रहा है कि मैनेजमेंट की कमी के कारण ही यह बड़ा हादसा हुआ। सात लोगों की मौत के सहित कई अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है मौके पर पुलिस प्रशासन में काबू पा लिया है। सावन के सोमवार की वजह से मंदिर में जबरदस्त भीड़ थी बारिश संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करने आए थे लेकिन इस भीड़ की वजह से मौके पर भगदड़ मच गई जिसके कारण यह हादसा हुआ।
कैसे हुआ मंदिर में हादसा
पुलिस का कहना है कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है घरेलू का उपचार किया जा रहा है जिला अभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन के बीच कुछ श्रद्धालुओं में आपस में धक्का मुखी हो गई जिससे लोग एक दूसरे पर गिरे और यह बड़ा हादसा हो गया।