
नई दिल्लीः बदरपुर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन भड़ाना के समर्थन में लोग ‘अर्जुन का आगाज’ नारा लगाकर समर्थन देते नजर आ रहे हैं। अर्जुन भड़ाना अवतार सिंह भड़ाना के बेटे होने के साथ ही बदरपुर विधानसभा में सबसे युवा उम्मीदवार हैं। शायद यही कारण है की बदरपुर के युवाओं में अर्जुन भड़ाना का क्रेज देखने को मिल रहा है। बड़े राजनीतिक परिवार का नाम होने के साथ ही भड़ाना परिवार की गिनती बड़े गुर्जर राजनीतिक परिवारों में की जाती है।
युवा बदलेगा बदरपुर विधानसभा की हालत
कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन भड़ाना के पिता अवतार सिंह भड़ाना ने अपने के लिए लिए रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “एक युवा का राजनीतिक में आना बहुत बड़ी बात होती है। आजकल लोगों को टिकट लेने में ही 45-50 साल लग जाते हैं। यदि किसी भी क्षेत्र में युवा प्रत्याशी आते हैं तो जनता को पूर्ण रूप से उनका समर्थन करना चाहिए। बदरपुर विधानसभा में दो नेताओं ने लम्बे समय से लूट मचा रखी है। हम चुनाव जिताने के बाद और लोगों की तरह आरोप प्रत्यारोप में समय नहीं गंवाते बदरपुर का पुल मैट्रो हाईवे यह सब मेरे कार्यकाल में बना है मुझे पता है बदरपुर में किन चीजों की जरूरत है।
जनता से वोट की अपील
अवतार सिंह भड़ाना ने खबर4इंडिया से बात करते हुए कहा कि ” आगमी 5 फरवरी को दिल्ली में चुनाव होने हैं ना सिर्फ बदरपुर पूरी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन मिल रहा है। मैं बदरपुर विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं 5 फरवरी को सबसे पहले वोट करें और सबसे पहला बटन अर्जुन भड़ाना (कांग्रेस प्रत्याशी) का है आप सभी लो अपना प्यार वा आशिर्वाद जरूर दें”