
नई दिल्लीः बदरपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन भड़ाना के पिता अवतार सिंह भड़ाना ने मिडिया से बात करते हुए बताया की यदि उनका बेटा अर्जुन भड़ाना बदरपुर विधानसभा का विधायक बनता है, तो सबसे पहले मैं उससे बदरपुर से जैतपुर वाले रोड़ पर एनटीपीसी की दिवार को कम से कम 40 फिट पीछे कराऊंगा। ताकि आधी आबादी को जाम से मुक्ति मिल जाए।
मुझे पता है कैसा होगा बदरपुर का विकास!
खबर4इंडिया से बात करते हुए अवतार सिंह भड़ाना ने आगे कहा कि “मैं चार बार संसद रहा हूं और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर सीट से विधायक भी रहा हूं। मुझे अच्छे से पता है कि बदरपुर का विकास कैसे किया जा सकता है और पूर्व लोगों ने किस तरह से क्षेत्र को जानबूझकर परेशान किया है। लगातार कई कई बार चुनाव जीतने के बाद भी बदरपुर में तथाकथित नेताओं ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का इंतजार नहीं किया है। बदरपुर की गलियों में नाले भरे हुए हैं। सफाई का जमीनी हकीकत शर्मिंदा करने वाला है।
भाजपा के कार्यकर्ताओं में नाराजगी
अवतार सिंह भड़ाना ने बात करते हुए कहां की बदरपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। कही ना कही ये नाराजगी जायज़ भी है। बदरपुर में लम्बे समय से भाजपा का झंडा लेकर दौड़ने वाले लोग जो जेब से खर्चा करके प्रचार करते रहे टिकट के टाइम पर एक दलबदलू को टिकट दिया गया। इससे उन लोगों में नाराजगी है। भीतरी तौर पर बदरपुर विधानसभा के पुर्वांचल वा OBC. मोर्चे के कई लोग मुझे मिले भी है।