नई दिल्लीः बदरपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चार बार संसद रहे अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन भड़ाना के नामांकन से में चुनावी गर्मी बढ़ गई है। एक तरफ भाजपा से नारायण दत्त शर्मा है तो वहीं आम आदमी पार्टी से रामसिंह नेताजी है। दोनों पार्टियों से अनुभावी नेता मैदान में थे, लेकिन कांग्रेस ने यहा से एक बड़े राजनीतिक परिवार के बेटे को प्रत्याशी बनाकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।
शिवम चौधरी ने किया अर्जुन भड़ाना का समर्थन
लम्बे समय से जैतपुर से कांग्रेस व एनएसयूआई के सक्रिय नेता शिवम चौधरी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशी अर्जुन भड़ाना से मिले वा चुनाव पर चर्चा करते हुए समर्थन दिया। शिवम चौधरी ने एनटीपीसी की दिवार हटाने व क्षेत्र के ओजोन जैसे गम्भीर विषयों पर बात की प्रत्याशी अर्जुन भड़ाना ने ओजोन को खत्म करने का संकल्प लिया। कांग्रेस प्रत्याशी ने क्षेत्र की जनता को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एनटीपीसी की दिवार को कम से कम 40 फिट पीछे करने का वादा किया।
क्या बोले कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन भड़ाना
बदरपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन भड़ाना ने शिवम् मिश्रा के साथ बातचीत करते हुए कहा कि “बदरपुर विधानसभा से मेरा जन्म से रिश्ता है बदरपुर-फरीदाबाद मेरा परिवार है। एक-एक घर चाहे वो प्रवासी हो या क्षेत्रीय सब मेरे परिवार का हिस्सा है। हमने हमेशा बदरपुर और फरीदाबाद के लोगों के लिए आवाज उठाई है। दो पूर्व बड़े नेताओं ने क्षेत्र को केवल गुमराह किया है। एनटीपीसी की दिवार हटाना बड़ी बात नहीं थी वो भी तब जब यहां के विधायक नेताप्रतिपक्ष रहे हो। ओजोन से आज पूरा क्षेत्र परेशान हैं लोग घर नहीं बना पा रहे पुलिसकर्मीयो पर भी इसमें मिली भगत के आरोप लगे हैं। मैं ओजोन के लिए सदन का ध्यान आकार्षित करूंगा और वादा करता हूं अपने कार्यालय में ओजोन को समाप्त कर दूंगा।