नई दिल्लीः इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़े फेर बदल देखने को मिले लगभग सभी सीटों पर टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन बदरपुर विधानसभा इस बार पूरी दिल्ली का ध्यान आकार्षित कर रहा है। पिछली विधानसभा में भाजपा से विधायक व नेताप्रतिपक्ष रहे रामबीर सिंह बिधूड़ी इस बार संसद बन गए हैं। इस बार भाजपा ने आम आदमी पार्टी से पूर्व विधायक रहे नारायण दत्त शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। आम आदमी पार्टी ने पूर्व कांग्रेस नेता व तीन बार से चुनाव हार रहे रामसिंह नेताजी को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस पार्टी ने बदरपुर विधानसभा से 4 बार संसद रहे अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन भड़ाना को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस प्रत्याशी इस बार सबसे युवा प्रत्याशी हैं।
जनसेवा को समर्पित परिवार
खबर4इंडिया से बात करते हुए अर्जुन भड़ाना ने कहां ” मैं बहुत छोटा था जब से देखता आ रहा हूं पिता जी चाचाजी कैसे लोगे के लिए लड़ते आए हैं उनके हक के लिए उनके सम्मान के लिए, लोग बड़ी उम्मीदें लेकर हमारे घर आते हैं और पिताजी हमेशा बिना किसी परवाह के लोगों के साथ खड़े हो जाते हैं। पिताजी ने कभी अपनी सुरक्षा और पर्सनल लाइफ का ख्याल नहीं रखा जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहे। चार बार संसद होने के बावजूद भी अवतार सिंह भड़ाना से मिलना बेहद आसान है कोई भी उनसे मिल सकता है हमने तो ऐसे लोगों को भी देखा है जो पार्षद बनने के बाद गाड़ी से उतरते नहीं है”
विकास प्रयास नहीं प्राथमिकता है
आगे बात करते हुए अर्जुन भड़ाना ने कहां कि ” बदरपुर विधानसभा में बारी-बारी लोग चुनाव जीत रहे थे। और हर बार विकास का असफल प्रयास करते रहे। मुझे तो हंसी आती है वो पोस्टरों में भी (विकास का प्रयास) शब्द लिखते हैं। मेरे परिवार व पिताजी ने ने मुझे हमेशा एक बात सिखाई है कि यदि जनता ने भरोसा जताया है तो उनकी सेवा को प्रयास नहीं प्राथमिकता समझों”
जनता दें एक मौका मैं बनूंगा मिशाल
खबर4इंडिया के माध्यम से अर्जुन भड़ाना ने जनता से अपील करते हुए कहा ” मैं पहली बार चुनाव लड रहा हूं लेकिन मेरे पास 4 बार संसद व 3 बार विधायक रहे परिवार का तजुर्बा है। यदि बदरपुर विधानसभा की जनता मुझे एक मौका देती है तो मैं विकास की एक नई मिसाल पेश करूंगा। मैं पिताजी की तरह ही जनसेवा को समर्पित होकर एक आदर्श स्थापित करूंगा।