दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेलिब्रिटी क्रिकेटलीग (सीसीएल) के 11वें सीजन का ऐलान बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस बार सीसीएल फरवरी में शुरू होगा, और कई मुकाबले दिल्ली में खेले जाएंगे। इस आयोजन में मुंबई हीरोज टीम के मालिक सोहेल खान ने इसकी जानकारी दी। उनके साथ मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह भी मौजूद थे, जो सीसीएल का समर्थन करने और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे थे।
इस मौके पर बिहार दबंग टीम के मालिक और अभिनेता-गायक मनोज तिवारी, अभिनेता रवि किशन, सीसीएल के ओनर विष्णु इंदौरी, अभिनेता साकिब सलीम, समीर कोचर और जॉर्डी पटेल जैसे कई बड़े चेहरे भी दिखे।
मनोज तिवारी का मजेदार सुझाव
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक हल्के-फुल्के पल ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया। मनोज तिवारी ने सोहेल खान से कहा, “आप अपने भाई सलमान खान को भी इस बार सीसीएल में खेलने का मौका दीजिए।” इस पर सोहेल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “वह मेरे भाई हैं, मैं उन्हें आपकी टीम में कैसे दे सकता हूं?”
मनोज तिवारी ने मजाकिया अंदाज में पलटवार करते हुए कहा, “कोई बात नहीं, आप अपनी टीम से ही खेलाएं, लेकिन सलमान को खेलने जरूर बोलिए। अगर आपकी टीम से सलमान खान खेलेंगे, तो मैं अपनी टीम से रवि किशन को बॉलिंग पर उतार दूंगा।”
खिलाड़ी जमकर कर रहे प्रैक्टिस
इस बातचीत के बीच खिलाड़ियों और टीमों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। बसीसीएल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी मेहमान ताया गया कि सभी टीमों ने इस बार जीत की पूरी तैयारी कर रखी है। कई खिलाड़ी पिछले कई हफ्तों से जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।
इस बार का सीसीएल सीजन खास रहने वाला है, क्योंकि इसमें बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री के सितारे खेल के मैदान पर अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे। सोहेल खान ने कहा, “सीसीएल सिर्फ क्रिकेट का मुकाबला नहीं, बल्कि मनोरंजन और खेल का संगम है। हर बार दर्शकों का प्यार हमें इसे और बड़ा बनाने की प्रेरणा देता है।”
मुंबई हीरोज के कप्तान की दहाड़
मुंबई हीरोज टीम के कप्तान साकिब सलीम ने खबर4इंडिया से खास बातचीत में कहा कि उनकी टीम दिल्ली में होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि मैं खुद दिल्ली से हूं, तो अपने घर में खेलना काफी रोचक अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि भोजपुरी दबंग्स की टीम अच्छी है, लेकिन हम इस बार चैंपियन बनने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतर रहे हैं।
सीसीएल के इस सीजन को लेकर दर्शकों और प्रशंसकों में काफी उत्साह है। खेल और ग्लैमर की दुनिया का यह संगम दर्शकों को रोमांचक अनुभव देने का वादा करता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या सलमान खान इस बार मैदान पर उतरेंगे और क्या मनोज तिवारी के मजाकिया दावे को हकीकत में बदलते हुए रवि किशन उन्हें गेंदबाजी करते नजर आएंगे।