नई दिल्ली:- मामला उत्तर प्रदेश के झांसी का है जहां गैंगस्टर पिता के दूसरे जेल में ट्रांसफर होने से उसके बदमाश बेटे नाराज हो गए और जेलर पर हमला कर उनका हाथ तोड़ दिया। दोनों आरोपी जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव के बेटे अमित और सुमित हैं। गैंगस्टर कमलेश यादव जेल के अंदर से ही सम्राज्य चलाना चाहता था इसके लिए उसे कुख्यात बदमाश अजय यादव उर्फ अजय जडेजा के साथ मिलकर एक गैंग बनाई थी।
शक होने पर किया हमीरपुर जेल में ट्रांसफर
कमलेश यादव जेल से ही फिरौती वसूलने के चक्कर में था और इसके लिए उसने झांसी जेल में सब इतंजाम लगभग कर ही khaलिए थे लेकिन इससे पहले ही जेलर कस्तुरी लाल गुप्ता को भनक लग गई और उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर गैंग से जुड़ सभी बदमाशों को अलग अलग ट्रांसफर कर दिया। कमलेश यादव, अजय यादव उर्फ अजय जडेजा, सरदार गुर्जर, विनोद जाट शंकर समेत सर्किट नम्बर 7 में बंद सभी बदमाशों का ट्रांसफर हो गया।
कानून को ठेंगा दिखाते बदमाश
पिता के दूसरे जेल ट्रांसफर से नाखुश दोनों बेटे सुमित और अमित यादव ने ट्रेनिंग के लिए जा रहे जिला कस्तूरी लाल गुप्ता को रास्ते में रोक कर उनसे मारपीट की और उनका हाथ तोड़ दिया। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह जेल के जेलर को भी नहीं छोड़ रहे। एक आईपीएस अधिकारी पर जिस तरह से हमला हुआ है। वह उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को साफ-साफ उजागर करता है।