नई दिल्लीः- अभी से ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां दिखाई देने लगी है। जनसभाओं और मीटिंग का दौरा राजधानी में शुरू हो गया है। वैसे तो दिल्ली की राजनीति हमेशा से ही दिलचस्प रही है, लेकिन इस बार का चुनाव जरा हटके होने वाला है। 26 साल से बीजेपी दिल्ली की सत्ता से दूर हैं भले ही आज बीजेपी देश की नम्बर वन पार्टी बन गई हो लेकिन अभी भी दिल्ली चुनाव में बीजेपी को कड़ी चुनौतीयों से गुजरना पड़ेगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इजाजत भी इस बार चुनाव में दांव पर लगी है। वैसे तो दिल्ली की सभी विधानसभाएं अपने अपने लहजे से खास है लेकिन बदरपुर विधानसभा क्षेत्र इस बार चुनाव में खास स्थान रखता है।
बीजेपी बनाम आप की लड़ाई, दोनों पार्टी से होंगे नए चहरे
बदरपुर में रामबीर बनाम रामसिंह की लड़ाई हमेशा से दिलचस्प रही है क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। लेकिन इस बार चुनाव में यह लड़ाई देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि भाजपा की टिकट पर चुनाव लडने वाले रामबीर सिंह बिधूड़ी जी इस बार जिला दक्षिण दिल्ली के संसद बन गए हैं।
वहीं रामसिंह नेताजी जी भी इस बार आम आदमी पार्टी से थोड़ा कटते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि नेताजी ने पिछली बार बदरपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लडा था।
प्रचंड लहर में हारे विधानसभा चुनाव, लोकसभा में भी नहीं बनी बात
रामसिंह नेताजी बदरपुर विधानसभा के अतिविशिष्ट नेताओं में से एक है तीन बार विधायक रहे रामसिंह नेताजी का जादू शायद अब कम सा हो गया है। यह बात हम इसलिए भी कहा सकते हैं क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड लहर होते हुए भी रामसिंह नेताजी लगातार दूसरी बार रामबीर सिंह बिधूड़ी से चुनाव रह गए।
इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव भी उनका जादू नहीं चला। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के अलावा इस बार रामसिंह नेताजी ने आम आदमी पार्टी से बदरपुर वार्ड से जिसे चुनाव जिताया था वह भी इनका साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।
बदरपुर से प्रत्याशी हो सकतें हैं श्रीचंद वोहरा?
बदरपुर विधानसभा में यू तो आम आदमी पार्टी में बहुत से वरिष्ठ नेता मौजूद हैं लेकिन श्रीचंद वोहरा की चर्चा इस चुनाव में सबसे ज्यादा है। बदरपुर विधानसभा के जैतपुर वार्ड से श्रीचंद वोहरा की पत्नी हेमा श्रीचंद वोहरा पार्षद हैं लेकिन श्रीचंद लगातार बदरपुर के प्रत्येक क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। श्रीचंद वोहरा इस बार विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं और शायद यही कारण है की बदरपुर की जनता आम आदमी पार्टी का नाम लेने पर श्रीचंद वोहरा का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है।