नई दिल्ली:- बहराइच की तरह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आदमखोरों का आतंक है। ताजा मामला सुल्तानपुर जनपद के करौंदी कला थानाक्षेत्र के मूसेपुर गांव का है जहां में बीती रात बाग़ में बँधी भेंड़ों पर जंगली जानवर ने हमला कर 8 को मौत के घाट उतार दिया।
पीड़ित दूधनाथ पाल, सभालाल पाल, हीरालाल पाल ने बताया कि बीती रात भेंड़ों को घर से लगभग 400 मीटर दूर बाग़ में बांधा गया था, रात तकरीबन 12 बजे के आसपास कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर नींद खुली तो मौके से 8 जानवर नदारद थे, कुत्तों के भौंकने वाले स्पॉट पर जाने पर पता चला कि 8 जानवरों को जंगली जानवर के हमले से बुरी तरह से मौत हो गई थी।अनहोनी की घटना सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
पीड़ित की सूचना पर सुबह घटनास्थल पर पहुंचे फॉरेस्ट रेंजर डीके श्रीवास्तव, पशु चिकित्साधिकारी डॉ० योगेश पाण्डेय ने निरीक्षण कर मृत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक रिपोर्ट आने के पश्चात पशु चिकित्साधिकारी डॉ० योगेश पाण्डेय ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के पश्चात किसी जंगली जानवर के हमले की बात निकल कर सामने आ रही है।