नई दिल्लीः बदरपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन भड़ाना ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ पूरी दिल्ली आप व बीजेपी की टक्कर की बात हो रही है तो वहीं बदरपुर विधानसभा में लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बदरपुर की लड़ाई से सबका ध्यान खींच रखा है।
कांग्रेस प्रत्याशी की ताबड़तोड़ रैलियां
बदरपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क के लिए ताबड़तोड़ रैलियां शुरू कर दी है। प्रवासी व खासतौर से पुर्वांचल वोटरों पर इस बार सबकी नजरें है। खड्डा कालौनी, मीठापुर, ताजपुर आदि क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी लगातार जनसमर्थन के लिए दौड़ रहे हैं। सत्तारूढ़ दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के सामने सबसे युवा प्रत्याशी अर्जुन भड़ाना लोगों का ध्यान आकार्षित कर रहे हैं।
लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे भाजपा प्रत्याशी
रैली के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा पर तंज करते हुए कह कि “बदरपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी की लहर में एक तुक्काराम विधायक बन गए थे, उन्होंने अपने कार्यालय में क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं पूरा समय वो पूर्व भाजपा प्रत्याशी बिधूड़ी को गालियां देते रहे आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे और ऐसे ही उन्होंने अपने सेवा के 5 निकाल दिए। और हैरानी की बात है की जो कभी एक दूसरे के दुश्मन थे आज वो गुरू चेला बनकर जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। अगर बिधूड़ी जी पहले गलत थे तो अब कैसे सही हो गए क्यों आप उनके साथ मिलकर जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं।”