नई दिल्लीः- हमारे देश भारत मे आपको कई तरह के अजूबे देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इस बार जो अजूबा मेरठ के रहने वाले रोहित चौधरी ने कर दिया है उससे नोएडा पुलिस और नार्कोटिक्स विभाग के रोंगटे खड़े हो गए हैं। आर्गेनिक खेती एक उन्नत प्रणाली है खेती के लिए लेकिन लोग इसमें भी ‘वन-टू का फोर’ करने में नहीं चुक रहे। मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है जहां मेरठ के रहने वाले रोहित चौधरी ने एक 4BHK फ्लैट किराए पर लेकर उसमें ही गांजे की खेती कर डाली और लाखों रूपए भी कमा लिए।
अमेरिका से मंगाया बीज, बीना मिट्टी के करी खेती
पारंपरिक तरीके से खेती के लिए खाद, पानी, अच्छी मिट्टी और कई तरह के किट नाशकों की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर किसान पढ़ा लिखा हो तो इसमें से बहुत सी चीजें हटा भी सकता है। इंग्लिश से ग्रेजुएशन कर चुके राहुल ने गांजा के पौधे को उगाकर उसकी तस्करी की उसने एरोपॉनिक्स तकनीक (इसमें पौधे के जड़ों को हवा में लटका दिया जाता है और पोषक तत्वों से भरपूर धुंध से सींचा जाता है) से फ्लैट के अंदर ही प्रीमियम गांजा की खेती की थी। उसने अमेरिका के कैलिफोर्निया से हाई क्वालिटी के ‘OG’ गांजा के बीज मँगवाए थे। राहुल चौधरी गांजा को डार्क वेब के जरिए बेचता था और हर महीने 12-13 लाख रुपए से अधिक कमाता था। उसकी शादी हो चुकी है। पत्नी और बच्चे ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक सीजर सुइट्स सोसाइटी में रहते हैं।