नई दिल्लीः- देश की राजधानी दिल्ली को हमेशा से जितना लीडर्स का सपना रहा है। दिल्ली की गद्दी के लिए लड़ाई लोधी,मंगोल,मुगल, राजपूत और अंग्रेजों से होते हुए अब विभिन्न पार्टियों के बीच पहुंच गया है।
केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा 1998 से लगातार दिल्ली को जीतने की कोशिश कर रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी जिसने दिल्ली को चौधरी ब्रम्हा प्रकाश के रूप में पहला मुख्यमंत्री दिया वो भी अब जमीनी तौर पर संघर्ष के साए में है। आम आदमी पार्टी के उदय होने से दिल्ली की राजनीति बहुत बदल गई हर पांच साल की तरह पुनः दिल्ली में मुख्यमंत्री का चुनाव होना है और इसके लिए दर्जनों बड़े-छोटे और निर्दलीय प्रत्याशी तैयारी में जुट गए हैं।
दिल्ली को जीतने की कोशिश में कांग्रेस ने भी इस बार अपनी कमेटी में बहुत बदलाव किया है। युवा चेहरों को मौका देने के साथ ही कांग्रेस दिल्ली चुनाव में छात्र नेताओं पर भी दांव खेलने के मुड़ में नजर आ रही है।
बदरपुर में बदलेगा माहौल कांग्रेस ने दिया बड़ा संकेत
बदरपुर विधानसभा में हमेशा से लड़ाई कांग्रेस बनाम भाजपा की रही है। कांग्रेस पार्टी ने इस बार भी बदरपुर विधानसभा को पैनी नजर पर रखा है। शायद यही कारण है की कांग्रेस पार्टी ने बदरपुर विधानसभा से इस बार युवा चेहरे पर दाव लगाया है कांग्रेस पार्टी ने बदरपुर कांग्रेस कमेटी में बड़ा बदलाव करते हुए शिवम चौधरी को ओबीसी मोर्चा से उपाध्यक्ष बनाया है।
NSUI से जुड़े हैं शिवम चौधरी, अच्छे प्रवक्ता के तौर पर जानते हैं लोग
शिवम चौधरी बदरपुर विधानसभा में युवाओं,ओबीसी, छात्र और पुर्वांचल व बिहारी वोटर्स पर खासा पकड़ रखते हैं। पुर्व में विधानसभा उपाध्यक्ष रहते हुए वो अपने बुथ से कांग्रेस को वोट दिलाने में सफल रहे थे। पेशे से इंजीनियर शिवम चौधरी साऊथ दिल्ली से प्रवक्ता भी है। शिवम चौधरी जैसे अच्छे प्रवक्ता का होना शायद यही कारण है की क्षेत्र के लोग आज भी कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हैं। विधानसभा चुनाव से पहले जिला सचिव आकाश वत्स ने शिवम चौधरी को उपाध्यक्ष बनाकर बदरपुर विधानसभा चुनाव की धार को और तेज कर दिया है।
कौन है शिवम चौधरी?
दक्षिण दिल्ली के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में एक चर्चित चेहरे के तौर पर जाने जाने वाले शिवम चौधरी वर्तमान में बदरपुर विधानसभा कांग्रेस कमेटी में OBC मोर्चा के उपाध्यक्ष और दक्षिण दिल्ली के प्रवक्ता हैं। शिवम ने अपनी शिक्षा गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ओखला से की है उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक. की डिग्री प्राप्त की है ।2013 में वेगोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सम्मान पा चुके हैं और तीन वर्षों तक सीआर रहते हुए उन्होंने छात्र राजनीति को करीब से देखा हैं।
समाज सेवा व कांग्रेस पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी स्पष्ट है, जिसमें उन्होंने 2019 में राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के सोशल मीडिया समन्वयक के रूप में कार्य किया और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कोर सदस्य भी रहे। इसके अलावा, वह लार्सन एंड टूब्रो में प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में भी काम कर चुके हैं।
बदरपुर कांग्रेस कमेटी में बदरपुर उपाध्यक्ष के रूप में भी उनका राजनीतिक अनुभव है। शिवम चौधरी अपनी सफलता का श्रेय आकाश वत्स जी को देते हैं। राजनीति, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी यात्रा उन्हें दक्षिण दिल्ली में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के के रूप में स्थापित करती है।