
नई दिल्लीः- दिल्ली सीएम केजरीवाल ने तिहाड़ से निकलते ही ऐसा धमाका कर दिया जिससे दिल्ली की आम जनता के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों में खलबली मच गयी है। गौरतलब है की केजरीवाल ने दो दिन बाद इस्तीफा देने का अधिकारिक ऐलान कर दिया है जिसके बाद कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य दलों से भी बयान बाजी शुरू हो गई है
दो दिन का टाइम क्यों, कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री?
पार्टी सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल जल्दी ही इस्तीफा देना चाहते थे लेकिन घोषणा वाले दिन रविवार व सोमवार को ईद की छुट्टी के कारण उन्हें इस्तीफा नहीं दिया। दिल्ली में मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए जनता व विपक्ष कई लोगों के नाम के कयास लगा रहा है। आतिशी मार्लेना, सौरव भारद्वाज, संजय सिंह सहित केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल का नाम आगे है।पार्टी सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट में कैलाश गहलोत का भी नाम शामिल हैं।