नई दिल्लीः- लगातार हो रही बारिश जनपद सुल्तानपुर को जलमग्न करने को तैयार है। सैकड़ो गांव जलमग्न हो चुके हैं बिजली पानी से लेकर सड़कों तक का कनेक्शन टूट गया है। अब तक करीब आठ लोगों की जान जा चुकी है कई पुराने व कच्चे मकान बारिश के प्रकोप से ढह गए हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते स्थानीय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रमुख मार्गो से लेकर संपर्क मार्गो तक सभी जगह पर पानी भरा है।
दोबारा धंसा दियरा घाट व गोपालदास पुल
जिले के दो पुल तीन माह के भीतर ही दोबारा धंस गए। दोनों पुलों के धंसने से पुल के पास सड़क पर होल हो गया है। सूचना पर एक पुल के होल की मरम्मत शुक्रवार को करा दी गई, लेकिन दूसरे कार्य अभी नहीं शुरू हुआ है। महज कुछ दिनों में पुलों की खस्ताहाल निर्माण में अनियमितता की तरफ इशारा कर रही है।
शहर के गोपालदास नाले पर करीब साल भर पहले सवा दो करोड़ की लागत से पुल बनाया गया। जून में हुई बरसात में इस के ठीक बगल बड़ा गड्ढा हो गया था। इसमें पुल से सटी सड़क भी समा गई थी। जानकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने उसकी मरम्मत कराकर दुरुस्त कराया था। बृहस्पतिवार की रात से जिले में जारी बरसात से गोपालदास पुल के दूसरी तरफ सटकर सड़क फिर धंस गई और होल हो गया। पुल के दोबारा धंसने पर वहां लोगों की भीड़ लग गई।
बरसात के कारण कई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बरसात के बीच दीवार गिरने से मलबे में दबकर शनिवार को एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। बरसात से कई गांव पानी से घिर गए हैं। घरों में पानी घुसने से सौ से अधिक परिवार दूसरों के घरों में शरण लिए हैं। अग्निशमन विभाग ने एक परिवार को रेस्क्यू करके घर से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। दो दिनों की बरसात में दर्जनों संपर्क मार्ग बह गए हैं। बिजली गिरने से चार पशु मर गए हैं। मौसम विभाग ने दो दिनों में 308.1 मिलीमीटर बरसात दर्ज की है।
लगातार बरसात से लंभुआ कोतवाली के रामपुर कुर्मियान गांव में दलित नंदलाल की कच्ची दीवार रात में रामू के घर पर गिर पड़ी। मलबे में दबकर रामू के बेटे नितिन (3) की मौत हो गई, जबकि रामू की विवाहिता बहन कोमल को गंभीर चोटें आई हैं। उसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तहसीलदार देवानंद तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर नमाजगढ़ गांव निवासी अंशुमान पुत्र श्यामू (15) शनिवार की सुबह जैसे ही घर से बाहर निकला उसके ऊपर बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।