
कौन बनेगा नया मुख्यमंत्री
नई दिल्लीः- जेल से निकलते ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। केजरीवाल ने इस्तीफे की पेशकश तो कर दी लेकिन अगले सीएम फेस के लिए अभी किसी नाम का खुलासा नहीं किया है। भाजपा सहित आम जनता कई नामों का कयास लगा रही है जिसमें आतिशी मार्लेना और सुनीता केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर है। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट में कैलाश गहलोत का नाम भी बहुत मजबूत से लिखा हुआ है।
जाट वोटरों को लुभाने के लिए केजरीवाल का दांव?
राजनीति विषेशज्ञों की मानें तो दिल्ली में केजरीवाल की जगह सीएम की कुर्सी पर कैलाश गहलोत हो सकतें हैं और इसका सबसे बड़ा कारण है उनका जाट बिरादरी से होना। दरअसल केजरीवाल का इस वक्त सबसे बड़ा फोकस हरियाणा चुनाव पर है और हरियाणा चुनाव में सबसे ज्यादा जाट वोट महत्वपूर्ण है ऐसे में राजनितिक विषेशज्ञों का मानना है की जाट वोटरों को लुभाने के लिए केजरीवाल गहलोत को सीएम बना सकते हैं। ग़ौरतलब है कि इस वर्ष 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए भी केजरीवाल ने जेल से कैलाश गहलोत के नाम को मंजूरी दी थी जबकि उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल व आतिशी मार्लेना भी विकल्प के तौर पर मौजूद थें।