नई दिल्ली:- मेरठ उत्तर प्रदेश के किठौर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी (चंद्रशेखर रावण) के पार्टी से चुनाव लड़ चुके नेता जी निकले लग्जरी कार चोरी गैंग के मुख्य मेंबर निकले। कार चोरी करने वाले शातिर को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पांच चोरी की गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।
मेरठ की किठौर विधानसभा से साल 2022 में आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके मोहम्मद अनस उर्फ हाजी लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गैंग के मेंबर निकले। मोहम्मद अनस को साउथ वेस्ट दिल्ली की AATS की टीम ने गिरफ्तार किया है। अनस दिल्ली से चोरी की गाड़ियां लाकर अच्छे खासे दाम में बेच देता था। मोहम्मद अनस के साथ कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 5 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। गैंग ने अपने मेंबर्स से बातचीत करने के लिए एक खास एप डेवलप किया था और उसी के जरिए ये आपस में कॉन्टैक्ट करते थे।
चोरी की कार लेने दिल्ली आता था अनस
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि दिल्ली से लग्जरी गाड़ियां चोरी करने के बाद उसे बेचने का सौदा होता था। मोहम्मद अनस गाड़ी लेने दिल्ली आते थे। आरोपियों ने दिल्ली से 2 महीने के अंदर तकरीबन 30 गाड़ियां चोरी की हैं। मोहम्मद अनस दिल्ली से चोरी हुई गाड़ियों को खरीदता था और आगे गैंग के सरगना गुड्डू को अच्छे दाम में बेच देता था।
महंगी और लग्जरी कारों पर करते थे हाथ साफ
टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी स्रोतों के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण और प्रमुख इनपुट एकत्र किए। दिल्ली एनसीआर से महंगी कारों की चोरी और इसके सप्लाय में शामिल गिरोह के बारे में टीम को लगातार प्रयासों के बाद सफलता मिली। एएटीएस/एसडब्ल्यूडी की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें से दो कार चोर हैं जिनके नाम पवन और मोहम्मद फरियाद है। दोनों पहले चोरी के 12 मामलों में शामिल हैं, जो सॉफ्टवेयर और मैकेनिकल उपकरणों की मदद से महंगी कारें चुराते थे।
वहीं इस गिरोह का एक सदस्य मेरठ का एक प्रमुख व्यक्ति है। उसका नाम मोहम्मद अनस उर्फ हाजी है। टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर 5 चोरी की लग्जरी कारें बरामद कीं। जिनमें 1 टोयोटा फॉर्च्यूनर (थाना राजौरी गार्डन से चोरी), 1 स्विफ्ट डिजायर (थाना बुध विहार से चोरी) और 3 मारुति ब्रीज़ा (थाना पंजाबी बाग और थाना इंद्रपुरी से चोरी) शामिल हैं।