
बेबाक अंदाज और तीखे तेवरों के लिए जाना जाने वाला आपका खबर4इंडिया लम्बे अंतराल के बाद फिर वापस आ गया है। सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कानपुर, नोएडा, लखनऊ आजमगढ़ जैसे कई जिलों में क्षेत्रीय पत्रकारों में सहसा और उर्जा भरने वाले युवा पत्रकार एके शुक्ला जी का यहां संस्थान फिर एक बार उसी उर्जा और तीखे तेवरों के साथ खबरों की दुनिया में लौट आया है। सत्ता पक्ष की चाटूकारिता य विपक्ष के प्रचार-प्रसार से उपर उठकर क्षेत्रीय खबर व जनहित के मुद्दों को संसद तक पहुंचाने का क्रम अब फिर शुरू हो रहा है।
- स्मृति शेष
अपने बेबाक अंदाज के लिए लोगों में परिचित क्षेत्रीय व राष्ट्रीय पत्रकारिता का एक सितारा एके शुक्ला जी का असमय जाना हम सभी के लिए एक अपूर्ण क्षति है। उन्हों समाज को पत्रकारिता के बेबाक अंदाज से सभी के दिलों राज किया। अंत तक वो क्षेत्रीय जनमानस से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करते रहे। उसके इसी सेवा भाव को लेकर हम फिर से आप लोगों के बीच आए हैं।
- आभार
एके शुक्ला जैसे व्यक्तित्व को जन्म देने वाली उनकी माता आशा लक्ष्य समाचार पत्र की प्रधान सम्पादक श्री मति उषा देवी एवं एके शुक्ला जी के बाद भी समाज के लिए लगातार कम करते रहनी वाली उनकी टीम के सक्रिय सदस्य श्रवण कुमार शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, विपिन द्विवेदी, अमरजीत पाण्डेय, इंद्रेश यादव, रामसहाय, पायल किन्नर जैसे सैकड़ों सदस्यों का आभार जिन्होंने उनकी विचारधारा को जिंदा रखा