
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
नई दिल्ली:- बहुत दिनों से पूरा देश विकास को ढूंढ रहा है। आपको जानकर बेहद खुशी होगी की विकास मिल गया है! दरअसल विकास को दिल्ली विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व मौजूद दक्षिणी दिल्ली सांसद रामबीर सिंह बिधूड़ी ने पकड़ा लिया है। तभी तो विधायक फिर नेता प्रतिशत फिर सीधा सांसद बन गए वो भी इन्हीं चार सालो।
विकास पुरुष जी थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिए विकास
विकास को सांसद जी ने कसकर चार साल से ऐसे पकड़ रखा है की छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे जिसके चलते चार साल से मीठापुर नहर पर बने रहा पुल का काम बहुत ज्यादा धीमा हो गया है। अगर सांसद जी थोड़ी देर के लिए विकास को अपने नाम के आगे (विकास पुरुष) से हटाकर नहर पर लगा दे तो काम जल्दी खत्म हो जाएगा। जिसके कारण प्रतिदिन लाखों लोगों को सहुलियत होगी। घंटों जाम में खड़े होकर दफ्तर जाने वाले लोगो को बड़ी राहत मिलेगी।
हर रोज बनती है 33 किलोमीटर से अधिक रोड़ व नेशनल हाईवे
एक मिडिया कम्पनी के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए प्रतिदिन 33 किलोमीटर सड़कों का निर्माण सुनिश्चित किया है। बदरपुर की जनता चार साल से एक 150 मीटर के पुल के लिए तरस रही है। मीडिया रोज नए आंकड़े दिखाती है और रूके हुए काम दिखाकर रिकॉर्ड पर थूकती है जनता!
जल्दी ही मीठापुर के पुल पर एक विस्तृत खबर आपको खबर4इंडिया पर देखने को मिलेगी जिसे देखकर आपको पता लगेगा कि यह पुल इतना लेट क्यों हो रहा है तो सोचिए मत हम आपकी आवाज उठाएंगे, आप बस नोटिफिकेशन ऑन रखना और कमेंट करके हिम्मत बढ़ाते रहना।