सुल्तानपुर:- खरीफ फसल की सबसे प्रमुख धान को रोपाई का यहां समय है, जिसके लिए सबसे अधिक आवश्यकता पानी कि होती है। इस बार समय से बारिश ना होने के कारत जनपद सुल्तानपुर में किसानों की हालत खराब है। पानी का जो दूसरा सूट है वह है ट्यूबवेल जिसके लिए बिजली की जरूरत पड़ती है। इस वक्त गर्मी भी अपनी चरम सीमा पर है एक तरफ जनजीवन गर्मी के कारण अस्त-व्यस्त है, तो वही किसानों के लिए बिजली कटौती के कारण पानी उपलब्ध न होना धान की फसल के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। बिजली विभाग के अलग अधिकारी जवाब देही से भागते नजर आते हैं। आम जनमानस अपने जीते हुए जनप्रतिनिधियों से जब मदद की गुहार लगाती है तो भी हाथ खाली ही नजर आता है।
बिजली कटौती सबसे बड़ी समस्या
आम जनमानस की समस्या को जानने के लिए आशा लक्ष्य अक्सर सड़कों पर उतरता है। इस बार लोगों की जो सबसे बड़ी समस्या थी वह थी बिजली कटौती। लोगों ने कहा कि इससे पहले कभी धान के मौसम में इतनी अधिक बिजली कटौती नहीं हुई। बिजली कटौती के संबंध में जानकारी होने पर जब हमने मौजूदा सांसद रामभुवल निषाद से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि :-
मैं हर कॉल खुद उठाता हूं मुझे बिजली कटौती की शिकायते मिल रही है, बिजली विभाग के अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं बीजेपी सरकार उन्हें काम करने नहीं दे रही है। हम अधिकारीयों पर कार्रवाई नहीं कर सकते और वो भाजपा की योगी सरकार के दबाव में काम नहीं कर रहे हैं। फिर भी हम हर कॉल का जवाब दे रहे हैं। अधिकारियों से लगातार बात भी कर रहे हैं यथा संभव प्रयास है जल्दी ही कुछ उपाय करेंगे।
Saansad ji ye sarkar ek padosi ki tarah jaise apke yaha agar koi barat aa rhi hai kal to ye usi din waha kante bichhane ka kam karte hai ab bjp wale to education par gst lagaye hi hai bas kisano ke upar lagakar jo inhone ration khilaya hai wo bhi nikalna chahte aise me aap log vipaksh me agar na hote to bjp sarkar ki janta gulam ho jati jai samajwad jai india alliance Ram bhuval nishad jindabad