नई दिल्ली:- दिल्ली में उत्तर प्रदेश व बिहार से जुड़ा जनमानस का एक बड़ा हिस्सा रहता है। व्यापार व रोजगार की तलाश में पूर्वांचल से प्रस्थान कर दिल्ली आ कर बस गए लोगों को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे डॉ बी.डी पाण्डेय ने एक संगठन अवध महासंघ की स्थापना की व बिखरे हुए लोगों को एक मंच पर लाए और इस कार्य में वो अभी भी लगे हुए हैं। अवध महासंघ के संरक्षक पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूर्यभान पाण्डेय भी काफी समय से इस कार्य में लगे हुए हैं।
लोगों को हक दिलाना अवध महासंघ का काम
संगठन के पदाधिकारी अनिल दूबे ने कहा कि समाज का एकजुट होना बेहद जरूरी है क्योंकि जिस समाज के लोगों की एकजुटता बनीं रहती है उसी समाज का समाजिक, राजनीतिक, आर्थिक व सांस्कृतिक वर्चस्व कायम रहता है। अवध महासंघ रोजी-रोटी के लिए दिल्ली में आ बसे उन तमाम पूर्वांचल के लोगों को उनका हक दिलाता है। दिल्ली एक बड़ा शहर है काम की तलाश में गांव घर छोड़कर आए लोगों को यह मंच गांव व अपने समाज का एहसास दिलाता है।
28 जुलाई को होगी बैठक
पूर्व भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सूर्यभान पाण्डेय व डॉ बी.डी पाण्डेय की अध्यक्षता में 28 जुलाई को शिवशक्ति मंदिर हरित विहार नजदीक यशविद्या पब्लिक स्कूल पेप्सी रोड बुराड़ी दिल्ली में बैठक होना सुनिश्चित हुआ है। दिल्ली में रहने वाले सभी अवधी व पूर्वांचल के लोगों को वहां आने का आग्रह किया है। संगठन के महामंत्री रामसिंह ने बताया की बैठक का समय शाय 4 बजे से है।