नई दिल्ली:- अनंत अम्बानी की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी बॉलीवुड, हॉलीवुड से लेकर दुनिया के तमाम बड़े राजनेता और रेसलर ने आकर शादी में चार चांद लगाए. विभिन्न धर्मो के बड़े धर्मगुरु आचार्य शंकराचार्य जगतगुरुओ ने शादी में शिरकत की, तमाम बड़े नाम शादी का हिस्सा रहे लेकिन बृज की एक बड़ी विभूति वृंदावन के सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज शादी में नहीं, आए इसका कारण उनका खराब स्वास्थ्य था हालांकि अभी मिल रही सूचना के अनुसार जल्दी आनंद अंबानी अपनी पत्नी राधिका के साथ प्रेमानंद बाबा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए वृंदावन आने वाले हैं।
प्रातः दर्शन हुए बंद जानिए कारण
प्रेमानंद बाबा अपने आध्यात्मिक प्रवचनों के कारण सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहते हैं. ब्रज और वृंदावन से लगाव रखने वाले भक्तों में बाबा का बहुत अधिक प्रेम है, रात 3 बजे से ही भक्तगण उनके स्वागत के लिए वृंदावन में सड़कों पर खड़े हो जाते हैं फूलों से रंगोलिया बनाना तरह-तरह के भजन आदि करके बाबा को रिझाने की कोशिश करते हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के प्रवचन के दौरान भीड़भाड़ के कारण दुर्घटना के चलते बाबा ने प्रातः दर्शन और परिक्रमा को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि भीड़भाड़ से कोई दुर्घटना ना हो।
2 अगस्त के बाद आएंगे अनंत अंबानी
खबर है कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी अपनी पत्नी के साथ जल्द ही बाबा के दर्शन करने के लिए वृंदावन आ सकते हैं हालांकि अभी तक इसके लिए उन्होंने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। संभवत कावड़ यात्रा समाप्ति के बाद अनंत अंबानी अपनी पत्नी के साथ वृंदावन आएंगे क्योंकि कांवड़ यात्रा व सावन के दौरान वृंदावन और आसपास में यात्रियों की भीड़ के चलते जाम की समस्या बनी रहती है।
प्रेमानंद बाबा की धूम है