Breaking
Sun. Sep 8th, 2024

वायनाड में पीड़ितों को पक्का घर देंगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

नई दिल्ली: केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड में अबतक लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन द्वारा अब भी राहत और बचाव कार्य जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शुक्रवार को वायनाड में घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की।

वायनाड में राहुल औऱ प्रियंका गांधी ने अस्पतालों का दौरा किया। इस दौरान कई पीड़ित लोग दोनों नेताओं से मिले और हादसे का जिक्र कर रोने लगे। दोनों ने हादसे में अपनों को खोने वालों और घायलों को सांत्वना दी। राहुल व प्रियंका काफी देर तक रुके और पीड़ित लोगों से बातचीत करते रहे। इसके बाद दोनों एक राहत कैंप पहुंचे और यहां भी काफी देर तक रुककर लोगों से बात की।

100 से अधिक घर देने का वादा!

राहुल गांधी ने इस दौरान वादा किया कि कांग्रेस यहां 100 से अधिक घर बनाकर देगी। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां गुरुवार (1 अगस्त 2024) से हूं। मैंने पहले भी कहा कि यह बहुत भयानक त्रासदी है। हम कैंप और अस्पताल गए और स्थिति का जायजा लिया। हमने जिला प्रशासन के साथ एक बैठक भी की। उन्होंने बताया कि कितने जान-माल का नुकसान हुआ है। कितने घर बहे हैं। हम वादा करते हैं कि कांग्रेस यहां 100  मकान बनाकर देगी।

पिता को खोने का दर्द हुआ ताजा

पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि आज मुझे ऐसा ही महसूस हो रहा है जैसे मेरे पिता के निधन पर हुआ था। यहां के लोगों ने सिर्फ एक पिता ही नहीं बल्कि एक पूरा परिवार खो दिया है। हम सभी इन लोगों के प्रति सम्मान और स्नेह के हकदार हैं। पूरे देश का ध्यान वायनाड की ओर है।

By Pramod Shukla

पत्रकारिता के प्रति बचपन से लगाव रहा और पारिवारिक माहौल भी अनुकूल मिला, माता जी और दो बड़े भाई पत्रकार थे, तो बाल्यावस्था से ही पत्रकारिता की बारीकियां सहजता से समझ आती गई, राजनीति, इतिहास और विज्ञान पसंदीदा विषय रहे। घूसखोरी व पत्रकारिता के आड़ में शासन-प्रशासन की दलाली से सख्त नफरत रखना शुक्ला जी की खासियत है। संसद मार्ग से लेकर गांव-कस्बों तक निर्भीकता से पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। पढाई के बाद कई छोटे बड़े डिजिटल व प्रिंट मीडिया संस्थानों को सेवा दी। अब आशा लक्ष्य को सिनियर एडिटर व टीम लीडर के तौर पर सम्भाल रहे हैं।

Related Post