जेसीबी मशीन लगाकर तालाब की करवाई जा रही है खुदाई , वीडियो अखंडनगर की संलिप्तता हो रही हो रही है उजागर।
सोशल मीडिया पर खुदाई का हो रहा है वायरल वीडियो।
वीडियो अखंडनगर छुट्टी का बहाना बताकर नहीं उठा रहे हैं फोन।
डीसी मनरेगा पत्रकारों से बोले की जांच कर होगी उचित कार्रवाई।
मामला सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खानपुर पिलाई का।
छुट्टी का बहाना लेकर खंड विकास अधिकारी का नहीं उठ रहा है फोन एक बार फोन उठाने पर कहां मैं छुट्टी पर हूं जेसीबी से हो रही है लगातार तालाब की खुदाई।
मामले में डीसी मनरेगा ने लिया संज्ञान बोले वायरल वीडियो की जांच कराकर होगी कार्रवाई दोषियों पर।
कोरोना काल से ही प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार जहां एक ओर प्रवासी मजदूर हो और ग्रामीण मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए मनरेगा योजना के तहत तरह-तरह की स्कीम चलाकर रोजगार देने का प्रयास कर रही है !तो वही सुल्तानपुर में बैठे अप्सरान सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं या ताजा मामला अखंड नगर विकास खंड से खानपुर पिलाई गांव से जुड़ा हुआ है! जहां दबंग प्रधान द्वारा मनरेगा तालाब की खुदाई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली से लगाकर तालाब की खुदाई का कार्य कराया जा रहा है !ग्रामीणों का आरोप है कि जब वह इसका विरोध करते हैं तो उन्हें प्रधान द्वारा धमकाया जाता है और गंदी गंदी गालियां भी दी जाती हैं! ग्रामीणों का आरोप ये भी है कि ग्राम प्रधान के चाहिता कुछ लोगों का नरेगा जॉब कार्ड बनाकर उनके ही खाते में मनरेगा मजदूरी भेजी जाती है और फिर उसे पैसे निकाल कर बंदरबांट कर लिया जाता है! आरोप ये भी है कि प्रधान और अधिकारियों की मिलीभगत से नरेगा मजदूरी के पैसे को बंदरबांट कर लिया जाता है !अब ऐसे में सवाल यह भी खड़ा होता है !कि क्या इसकी खबर अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुंचती! लेकिन खबर चलने के बाद भी अधिकारी और कर्मचारी मामले को दबा देते हैं !और प्रधान और सेक्रेटरी से इसकी वसूली कर ली जाती है! या आरोप ग्रामीणों ने लगाया है! सूत्रों की मानें तो ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा कार्यों में ही गांव खानपुर पिलाई मैं ही लाखों का घोटाला हुआ है लेकिन दोषी प्रधान और दोषी कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है! ऐसे में इस मामले की शिकायत ग्रामीण जल्द ही प्रमुख सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक करने का तैयारी कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणों ने अपने नाम को गोपनीय रखने के लिए कहा है खबर में! वायरल वीडियो फोटो देखिए
खानपुर पिलाई ग्राम सभा के प्रधान द्वारा मनरेगा मजदूरों की जगह जेसीबी लगवा कर तालाब की खुदाई की जा रही है सरकारी पैसे तो गवर्न करने का तरीका निजी खाते के जमीन पर तालाब बनवा रहे हैं खानपुर पिलाई के प्रधान गांव वालों के विरोध करने पर दे रहे हैं जान से मारने की धमकी और चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि इस पैसे का ऊपर से नीचे तक बंटवारा होता है मनरेगा मजदूरों की मजदूरी को हड़पने के लिए ग्राम प्रधान ने जेसीबी लगवाया मजदूरों द्वारा पूछे जाने पर दे रहे हैं खुलेआम धमकी कि मनरेगा का जॉब कार्ड निरस्त करवा देंगे योगी सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए दबंग प्रधानों द्वारा ग्राम सभा में मनमाने तरीके से कराया जा रहा है प्रधान से लेकर अधिकारी कर्मचारी तक बंदरबांट कर रहे हैं सरकारी पैसों की।