शुक्रवार को शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव ने 100 बेड के निर्माणाधीन अस्पताल का किया निरीक्षण।
सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर में निर्माणाधीन अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण।
लखनऊ से सड़क मार्ग से अंबेडकरनगर बाया दोस्तपुर होते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव ने किया निरीक्षण।
सचिव के सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर के बॉर्डर पर स्थित दोस्तपुर पहुंचने पर सीएमओ सीएमएस और उप जिलाधिकारी कादीपुर रिसीव करते हुए साथ में बिरसिंहपुर पहुंचे।
सचिव के आगमन के 2 घंटे पूर्व दोस्तपुर थानाध्यक्ष श्याम सुंदर कस्बे के अंदर जाम को नहीं लगने दिया।
लाउडस्पीकर के द्वारा शाही पुल से लेकर ब्लॉक चौराहे तक खड़े अवैध ढंग से वाहनों को किनारे खड़े होने का बार-बार निर्देश देते हुए देखे गए जो कस्बे के अंदर चर्चा का विषय बना रहा।
बिरसिंहपुर में बन रहे 100 बेड के निर्माणाधीन अस्पताल का उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव ने जिले के आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इसके बाद कार्य करवा रही संस्था को तय समय में जल्द से जल्द कार्य करने का आदेश दिया जिससे स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द हैंड ओवर किया जा सके।
बताते चलें कि शनिवार को लगभग 2 बजे उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव रविंद्र कुमार सड़क मार्ग द्वारा अंबेडकर नगर बाया दोस्तपुर होते हुए जयसिंहपुर तहसील में बिरसिंहपुर में निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया । स्वास्थ्य सचिव रविंद्र कुमार की सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर अंबेडकरनगर की सीमा पर आगवानी करने के लिए सीएमओ डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकमल चौरसिया और उप जिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार सिंह समेत दोस्तपुर थानाध्यक्ष श्यामसुंदर उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य सचिव के आने के पूर्व शादी विवाह के मौसम में दोस्तपुर बाजार में लग रही भीड़ को दोस्तपुर थानाध्यक्ष श्याम सुंदर अपने लाउडस्पीकर से एलाउंस करके हटाते हुए देखे गए और रास्ते में खड़े अन्य वाहनों को हटवा कर स्वास्थ्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों के वाहन को रास्ता क्लियर करते हुए बिरसिंहपुर पहुंचाया।
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में 27 करोड़ की लागत से निर्माण करवा रहे राजकीय निर्माण निगम को हर हाल में 20 जून तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया इस दौरान निर्माण निगम के जीएम अजय मिश्र और पीएम अनूप शुक्ला से निर्माण संबंधी जानकारी लिया। जीएम ने बताया कि अभी निर्माण संबंधी कई कार्य अधूरे हैं मुख्य भवन और कई कमरों का निर्माण बाकी है कोविड-19 के दुष्प्रभाव को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट एवं कोविड-19 का निर्माण पूरा किया जा चुका है। फायर टैंक निर्माणाधीन है इस निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल में कुल 7 कर्मचारी तैनात हैं जिनमें एक चिकित्सा अधीक्षक और दो मुख्य फार्मासिस्ट 3 फार्मासिस्ट और 1 वार्ड बॉय की तैनाती की गई है।
उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविंद कुमार द्वारा स्वास्थ्य सचिव को बताया गया कि 100 बेड के इस अस्पताल के पूर्ण होने के बाद संचालन जब से शुरू होगा तो कई क्षेत्रों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर समेत कादीपुर जयसिंहपुर लंभुआ और बल्दीराय तहसील क्षेत्र के लोगों को इस अस्पताल से फायदा होगा। स्वास्थ्य सचिव द्वारा पूरे निर्माणाधीन अस्पताल का भ्रमण करते हुए बारीकी से निरीक्षण किया गया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द तय समय तक कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए इसके लिए बराबर राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों से वार्ता होती रहे।
इस दौरान जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक कृष्णकांत सरोज और कोतवाल जयसिंहपुर अनिल सिंह भी उपस्थित रहे।