*प्रेस नोट -125*
*दिनांक 13/05/2022*
*जनपद – सुलतानपुर*
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही-*
थाना को0नगर
थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा आज दि013.05.2022 मु0अ0सं0 0239/2020 धारा420/467/468 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त हैदर अली पुत्र सुबराती नि0 बरूआ जगदीशपुर पश्चिमी तकिया जगदीश पुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा आज दि013.05.2022 को मु0अ0स01285/20 धारा 498a/323/504/506 IPC व3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वारंटी 1. जौवाद पुत्र समीउल्लाह 2. नौशाद पुत्र समीउल्लाह नि0गण इटकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा आज दि0-13.05.2022 को एक नफर अभियुक्त को अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार से 02, , थाना कादीपुर से 01,थाना हलियापुर से 01,थाना कुडवार से 02,थाना कुरेभार से 02,थाना मोतीगरपुर02, कुल 08 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।