पदोन्नति पाए वरिष्ठ उपनिरीक्षक को थ्री स्टार बैच लगाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया बधाई।
सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली देहात थाने मै तैनात रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक से निरीक्षक पुलिस पद पर पदोन्नति पाये अनिल कुमार मिश्रा को आज उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक डाँ0 विपिन कुमार मिश्रा ने थ्री स्टार बैच लगाकर दीया बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
बताते चलें कि कोतवाली देहात थाने में तैनात रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक टू स्टार अनिल कुमार मिश्रा को पदोन्नति देते हुए थ्री स्टार रैंक पद पर वरिष्ठता प्रदान की गई है और निरीक्षक पद पर हुई पदोन्नति को देते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा कंधो पर थ्री स्टार लगाकर बधाई दी व उनके उज्जवल भवष्यि की कामना की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्राधिकारी लंभुआ भी मौके पर उपस्थित रहे।