*डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत रामदासपुर, वि0ख0 कूरेभार में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत निर्मित शौंचालयों/इज्जतघरों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।*
सुलतानपुर 26 अप्रैल/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड कूरेभार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामदासपुर में फेज-2 के तहत निर्मित व्यक्तिगत शौंचालयों/इज्जतघरों यथा-दीपा पत्नी मुकेश, सोना पत्नी रघुवीर तथा विमला पत्नी राम सजीवन सहित अन्य लाभार्थियों का निरीक्षण/सत्यापन किया गया।
निरीक्षण के दौरान शौंचालयों/इज्जतघरों का निर्माण मानक के अनुरूप पाया गया। सभी शौंचालय प्रयोग में लाये जा रहे हैं। सत्यापन के दौरान सभी शौंचालयों पर कोड/नम्बर अंकित पाये गये, जिसकी जिलाधिकारी द्वारा सराहना की गयी।