यूपी में 14 IPS अधिकारियों का तबादला, 2 को मिला प्रोमोशन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सत्ता में दूसरी बार योगी की सरकार आने के बाद पहली बार तबादला एक्सप्रेस चली है। 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है।
तबादले के तहत हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल को अमरोहा जिले का एसपी बनाया गया है। वहीं अमरोहा की एसपी रहीं पूनम को वेटिंग में डाला गया है। बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। जबकि मुरादाबाद के एसएसपी बब्लू कुमार को फिलहाल प्रतीक्षारत किया गया है।
पीएसी बरेली की 8वीं वाहिनी के सेनानायक राजेश कुमार सक्सेना को बलरामपुर का एसपी नियुक्त किया गया है। रामपुर के एसपी रहे अंकित मित्तल को पीएसी बरेली की 8वीं वाहिनी का सेनानायक बनाया गया है। उनके स्थान पर डीजीपी ऑफिस से अटैच रहे अशोक कुमार को रामपुर का एसपी बनाया गया है।
संत कबीर नगर के एसपी कौस्तुभ को महाराजगंज का एसपी बनाया गया है। गोरखपुर के एएसपी सोनम कुमार को प्रमोशन देकर संत कबीर नगर का एसपी बनाया गया है।
महाराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्ता को कानपुर नगर में 37वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। इसी वाहिनी में तैनात रहे विकास कुमार वैद्य को हाथरस का एसपी बनाया गया है।
सहारनपुर ग्रामीण में एएसपी रहे अतुल शर्मा को प्रमोशन देकर चित्रकूट जिले में एसपी बनाया गया है। जबकि चित्रकूट जिले में एसपी रहे धवल जायसवाल को कुशीनगर जिले का एसपी बनाया गया है। कुशीनगर जिले के एसपी सचींद्र पटेल को वहां से हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है।