आम आदमी को महंगाई से राहत नहीं, दिल्ली-NCR में फिर बढ़े PNG के दाम
नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। अब एक बार फिर से पीएनजी के दाम महंगे हो गए है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बुधवार देर रात पीएनजी की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया। ये कीमत 4.25 रुपये प्रति SCM बढ़ाई गई है। जिसके साथ ही अब ‘पाइप्ड नेचुरल गैस’ (PNG) की कीमत 45.96 रुपये/SCM हो गई है।
पीएनजी की नई कीमत
नोएडा और गाजियाबाद- 45.96 रुपये/SCM
दिल्ली- 45.86 रुपये/SCM
बता दें कि एक दिन पहले महाराष्ट्र में पीएनजी के दाम बढ़ाएं गए थे। यहां PNG के दाम में 4.50 रुपये/SCM की वृद्धि की गई। वहीं यहां सीएनजी के दाम भी पांच रुपये प्रति किलो बढ़े है।