रामनवमी के त्योहार पर मंदिर के महंत ने पावन सरयू नदी में लगाई ग्यारह हजार एक बार डुबकिया।
पंचमुखी चतुर्भुज हनुमान मंदिर के महंत चतुर्भुज दास चंदा बाबा ने अयोध्या जनपद के पावन नदी सरयू के जलधारा में रामनवमी रविवार के दिन लगाई 11001 डुबकियां।
बगैर रुके ढाई घंटे में महंत ने लगाई हजारों डुबकिया।
हठयोग में 12 प्रकार के स्नान करते हुए महंत चतुर्भुज दास चंदा बाबा ने 11001 डुबकिया लगाकर लोगों को हतप्रभ कर दिया।
रामनवमी के दिन अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के दर्शन करने सभी देवी और देवता अयोध्या आते हैं – महंत चतुर्भुज दास
उत्तर प्रदेश राज्य के पावन धाम अयोध्या जनपद में मर्यादा पुरोषत्तम भगवान श्रीराम की नगरी स्थित गुप्त हरि घाट में महन्त चर्तुभुज पंच मुख्यी हनुमान मन्दिर के महन्त चर्तुभुजदास चन्दाबाबा ने चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के महापर्व सरयू नदी में 11 हजार 1 बार डुबकी लगाई ।
उन्होंने बताया की आज मैने प्रभु श्रीराम के जन्मउत्सव पर मैने बिना रूके ढाई घण्टे तक बारह प्रकार के स्नान के तरीकों से करते हुये बताया कि मैने इन बारह तरह के स्नान किया है हट योग में स्नान बारह प्रकार के होते है।
(1)जल स्नान (2) वायु स्नान (3) भाप स्नान
(4) केश स्नान (5) नाभि स्नान (6) कटि स्नान
(7) लिंग स्नान (8)ं ंं (9) औषधि स्नान (10) सूर्य स्नान
(11) योनि स्नान (12) चन्द्रं स्नान है ।
आज के दिन सभी को स्नान करना चाहिए क्योकि सारे देवता आज के ही दिन प्रभुराम जी के दर्शन करने अयोध्या आते हैं।
मेंरा सभी राम भक्तों से कहना है कि सभी लोग पवित्र नदियो में स्नान अवश्य करे इस अवसर पर रमापति दूबे पूर्व पेशकार बडे़़ बाबू लाल गिरीश सिंह, बन्जरा उपनरायण, बाबा प्रभु दास, सुदामा दास अवनीश पाण्डेय,सूरज कुमार रीता देवी, के साथ दर्जनो की संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे।