लखनऊ शहर में सड़कों पर धन उगाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ने चलाया अभियान।
गैर राज्यों से आने वाली गाड़ियों से धन उगाही करते पकड़े गए दो होमगार्ड किए गए गिरफ्तार।
ट्रैफिक पुलिस का कांस्टेबल होमगार्डों के गिरफ्तार होने के बाद हो गया फरार।
होमगार्डों के गिरफ्तार होने के पश्चात संबंधित थाना क्षेत्रों को गिरफ्तार होम गार्डों को सौंप कर मुकदमा लिख कर जेल भेजने का ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश।
उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ में 2 होमगार्डों के गिरफ्तार होने के बाद भ्रष्ट खाकी धारियों में मचा हड़कंप।
प्रदेश के वीवीआइपी से लेकर बीआईपी मुख्यमंत्री , राज्यपाल समेत पुलिस के बड़े अधिकारी डीजीपी से लेकर पुलिस कमिश्नर , जिलाधिकारी तक लखनऊ में करते हैं निवास फिर भी भ्रष्टाचारियों को नहीं लगता है डर।
लखनऊ की सड़को पर धन उगाई करने वाले ख़ाकीधारियो के खिलाफ बड़ा अभियान आज सुबह जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया ने की रेड सरोजनीनगर के चुंगी पर सादे कपड़ों व प्राइवेट गाड़ी से पहुचे जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया चौरहे पर गैर राज्यो की गाड़ियों से वसूली कर रहे 2 होमगार्ड को हिरासत में लिया गए।
वही IG पीयूष मोर्डिया की भ्रस्टाचार पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी कार्यवाई जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने शिकायत के आधार पर की कार्यवाई।
सरोजनीनगर पुलिस को सौंपे दोनो होमगार्ड की FIR दर्ज कर भ्रष्टचार खाकीधारी पर करे स्थानिय व ऑफसर कार्यवाई – जॉइंट CP लॉ एंड आर्डर
ट्रैफिक का 1 सिपाही मौके से हुआ फरार सरोजनीनगर के चुंगी चौरहे पर हुई बड़ी कार्यवाई ।