अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा दर्ज किए जा रहे मुकदमों को लेकर बिफरे अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय के सामने पहुंचकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे।
भारी संख्या में अधिवक्ताओं का हुजूम देखकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने कार्यालय से निकलकर अधिवक्ताओं से बोले कि मामले का संज्ञान लेते हुए वकीलों पर पक्षपातपूर्ण रवैया बनाते हुए नहीं दर्ज होगा मुकदमा।
आज सुबह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव समेत अन्य अधिवक्ताओं की विशाल बैठक दीवानी प्रांगण में किया गया जिसमें इस बात को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई कि पुलिस फर्जी एवं पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए अधिवक्ताओं पर ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज कर रही है जिस पर रोक लगनी चाहिए नहीं तो अधिवक्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। बैठक के बाद बार एसोसिएशन के आवाहन पर भारी संख्या में अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को ज्ञापन सौंपने की मांग किया ।
जिसके बाद अधिवक्ताओं का भारी संख्या में अपने गेट पर जमावड़ा देखकर तत्काल जिलाधिकारी रवीश गुप्ता मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने कार्यालय से बाहर निकले। जिसके बाद बार एसोसिएशन के सचिव हेमंत मिश्रा ने डीएम रवीश गुप्ता को पढ़कर ज्ञापन सुनाया एवं डीएम से अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पुलिस पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए अधिवक्ताओं पर ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज कर रही है जिसके कारण अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है यही नहीं दीवानी प्रांगण के सामने खड़े वाहन चोरी हो जा रहे हैं जिस पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करते हुए सुरक्षा के बाबत कांस्टेबल को भी तैनात नहीं कर रही है जिससे दिनों दिन चोरियां बढ़ती जा रही है । वही * सचिव हेमंत मिश्रा ने अधिवक्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों का मुद्दा भी उठाया जिसके बाद जिलाधिकारी रविश गुप्ता ने मामले की गंभीरता से लेते हुए अधिवक्ताओं का आश्वासन दिया कि पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए अधिवक्ताओं पर पुलिस नहीं दर्ज करेगी मुकदमा , ज्ञापन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष , पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह , पुरुषोत्तम यादव , सभाजीत सिंह , नागेंद्र उपाध्याय , एसपी शुक्ला , धीरेंद्र सिंह , नरोत्तम शुक्ला , नवनीत सिंह समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।