मुरादाबाद: अपनी बेहतर सेवाओं की वजह से गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, अलीगढ़ जैसे अति संवेदनशील जिला कारागारों में सेवा दे चुके डॉक्टर वीरेश राज शर्मा ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश शासन व आलाधिकारियों का ध्यान अपनी तरफ खीचा है। मौजूदा समय में मुरादाबाद जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक के तौर पर सेवा दे रहे डॉक्टर वीरेश राज शर्मा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजी जेल आनंद कुमार द्वारा गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

महानिदेशक (जेल) द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक, सिर्फ मुरादाबाद के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा को ही नहीं बल्कि जेलर मृत्युंजय कुमार पांडेय को भी प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड) से सम्मानित किया जाएगा। दोनों ही अधिकारियों ने जब से मुरादाबाद जेल की कमान संभाली है तभी से जेल में सब कुछ ठीक चल रहा है।