अम्बेडकरनगर: प्राथमिक विद्यालय सतरही अकबरपुर अंबेडकरनगर यह मैडम जो हैं प्रिंसिपल हैं लेकिन यह एक हफ्ते का अटेंडेंस एक दिन में ही भर्ती हैं और चिट्ठी साथ में लेकर आती हैं किस दिन छुट्टी है और किस दिन पढ़ाई है ताकि अटेंडेंस भरने में कोई दिक्कत ना हो यह विद्यालय में कब आती है और कब जाती है कोई पता नहीं है यह सरकार की रोटी मुफ्त में खाती हैं।
अमरजीत पांडेय खबर4इंडिया व साप्ताहिक समाचार पत्र 'आशा लक्ष्य' के सुल्तानपुर जनपद के ब्यूरो चीफ हैं। आप जन सरोकार की पत्रकारिता में यकीन रखते हैं।
इस समाचार से जुड़े शिकायत एवं सुझाव हेतु 9990486338, 9205441184 पर संपर्क करें।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल टेबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में हुए शामिल।
अपना दल (एस) कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा...