रायबरेली: जिला कारागार रायबरेली में बंद महिला कैदियों में आज करवा चौथ के मौके पे व्रत रखा और पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन किया।
इस मौके पर जिन महिलाओं के पति जेल में ही बंद हैं उनकी मुलाकात कराई गई और पूजा पाठ कराया गया। वहीं, जिन महिलाओं के पति बाहर है उनकी, उनसे फोन पर बात कराई गई गई। पूजा पाठ का सारा व्यवस्था जिला जेल प्रशासन द्वारा किया गया था।
इस मौके पर जिला कारागार रायबरेली के जेलर सत्य प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज जेल में भी उत्सव जैसा माहौल रहा।
अमरजीत पांडेय खबर4इंडिया व साप्ताहिक समाचार पत्र 'आशा लक्ष्य' के सुल्तानपुर जनपद के ब्यूरो चीफ हैं। आप जन सरोकार की पत्रकारिता में यकीन रखते हैं।
इस समाचार से जुड़े शिकायत एवं सुझाव हेतु 9990486338, 9205441184 पर संपर्क करें।