सुल्तानपुर (मोतिगरपुर): जिले के मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के शुक्ल दुलैचा ग्रामसभा के भट्ट दुलैचा में भगवान राम की कथा का आयोजन आज सम्पन्न हुआ। कथा श्रवण करने के लिए लगभग हर दिन भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा।
18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चली रामकथा को सुनाने के लिए अयोध्या से विद्वान आये हुए थे। पूरा क्षेत्र रामभक्ति में 6 दिनों तक पूरी तरह से डूबा रहा। रामकथा का आयोजन क्षेत्रवासियों ने मिल जुलकर किया था।
आज यानी 24 अक्टूबर को कथा का समापन हुआ। 25 अक्टूबर को पूर्णाहुति यानी हवन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा और 26 अक्टूबर को महाप्रसादम यानी भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
अमरजीत पांडेय खबर4इंडिया व साप्ताहिक समाचार पत्र 'आशा लक्ष्य' के सुल्तानपुर जनपद के ब्यूरो चीफ हैं। आप जन सरोकार की पत्रकारिता में यकीन रखते हैं।
इस समाचार से जुड़े शिकायत एवं सुझाव हेतु 9990486338, 9205441184 पर संपर्क करें।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल टेबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में हुए शामिल।
अपना दल (एस) कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा...