दुकान के सामने गिरे रुपये पुलिस को सौंप कर, दुकानदार ने पेश की ईमानदारी की मिसाल ।
ईमानदारी अभी भी जिंदा है, यह कहावत उस समय चरितार्थ हुई, जब सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार कस्बे में धनपतगंज मार्ग पर एक दुकान के सामने पड़े हजारों रुपये को एक दुकानदार ने पुलिस के पास जमा करवा अखंडता की मिसाल पेश की।जिसकी चहुं ओर प्रशंशा हो रही है। ।वकाया बुधवार दोपहर करीब 12 बजे कूरेभार कस्बे में धनपतगंज मार्ग पर मस्जिद के सामने घड़ी रिपेयरिंग की दुकान संचालित करने वाले धौरहरा गांव निवासी हीरालाल उर्फ जेठू दुकान से नीचे उतर रहे थे।
कि केवल सरफराज बूट हाउस की दुकान के सामने 500-500 रुपये के कई नोट विखरे दिखाई दिए, उन रुपये को हीरालाल अन्य दुकानदारों, फारूक, दुर्गेश मिश्रा और राहगीरों की साथ इकट्ठा करके गिना तो कुल 500 रुपये के 12 नोट नोट रु। रूप हीरालाल व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शादाब खान कूरेभार थाने पहुंच थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह को सौंप कर ईमानदारी की मिसाल दी.इस दौरान थाना प्रभारी ने हीरा लाल के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि मिले पैसे को लेकर उसने खोज की है वापस किया जाएगा