समाचार स्रोत: भड़ास4मीडिया
Sanjay Sharma-
यूपी के सबसे चर्चित बाइक घोटाले के मुख्य अभियुक्त को कुछ रोज पहले जेल भेजा गया है. हज़ारों करोड़ के इस घोटाले ने EOW की तक़दीर बदल दी.
मेरठ सर्किल मे जानबूझकर कोई डायरेक्ट आईपीएस पोस्ट नहीं होने दिया ईओडवलू के डीजी आरपी सिंह ने. कारण यह कि फिर करोड़ों की डील नहीं हो पाती.
अगर ईमानदारी से इस मामले में EOW की ही जांच हो जाये तो इसके आला अफ़सरों के पसीने आ जायेंगे.
फ़िलहाल EOW के डीजी आरपी सिंह यूपी के डीजीपी बनने को परेशान हैं. मगर डर रहे हैं कि पिछले कारनामे सामने आ गये तो मुसीबत हो जायेगी.
चार महीने पहले हमने एक वीडियो रिपोर्ट तैयार की थी. नीचे वो वीडियो दे रहे हैं. इस वीडियो रिपोर्ट को हमारे 4पीएम चैनल से हटवाने के लिए बहुत परेशान थे यह महाराज.
देखिये आप भी यह रिपोर्ट-