अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना दोस्तपुर का किया निरीक्षण और सुनी थाना दिवस में शिकायतें।
सुल्तानपुर जनपद के दोस्त पुर थाना में माह के अंतिम शनिवार को चल रहे थाना दिवस में शिरकत करने पहुंचे जिले के अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव।
एडिशनल एसपी के थाना परिसर पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने दी सलामी।
एडिशनल एसपी ने थाना के अभिलेखों , माल खाना और वेरिकों का किया निरीक्षण।
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने आज दोस्तपुर थाना मैं पहुंचकर थाना दिवस में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसके निस्तारण के निर्देश दिए थाना दिवस के पश्चात एडिशनल एसपी ने थाना परिसर और अभिलेखों का निरीक्षण किया। एएसपी को थाना दोस्तपुर के पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी दी गयी, तत्पश्चात एएसपी द्वारा थाना के अभिलेखों इत्यादि का निरीक्षण करने के उपरांत थाना दिवस में शिरकत करते हुए जनता की शिकायतें सुनी गई और उनके निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस मौके थानाप्रभारी यादवेंद्र पाल, सुरेंद्र यादव राजस्व के कर्मी, और थानाक्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।