सुल्तानपुर: अक्सर आपको पैसों को जरूरत पड़ जाती है और आपके बुरे वक्त में आपके अपने ही साथ छोड़ देते हैं, या यूं कहें लगभग सभी अपने दरवाजे खासकर पैसों के लिए बंद कर लेते हैं।
घर में कोई बीमार हो गया तो इन्सुरेंस से पैसे शायद ही समय पर मिल सके। लेकिन सुल्तानपुर में संचालित हो रहे एन ग्रामीण विकास निधि लिमिटेड आम लोगों का साथी बना हुआ है। संस्था द्वारा गरीब, मध्यमवर्ग के लोगों का जमकर साथ दिया जा रहा है बशर्ते आप भी संस्था से जुड़ें हों।
एन ग्रामीण निधि लिमिटेड के पदाधिकारी
दरअसल, संस्था लोगों से दैनिक अथवा मासिक रूप से 100 रुपए, 50 रुपए, 500 रुपए यानी जो जिसकी इक्षा हो अपना खाता खुलवाता है। और दैनिक अथवा मासिक क़िस्त भरता है तो संस्था भी उसका साथ देती है। शर्त ये है कि सिर्फ 3 माह आप अपनी राशि बजरिये और चौथे महीने से अगर आपको कोई जरूरत आन पड़ती है तो संस्था आपके द्वारा जमा किये गए राशि का कम से कम 4 गुणा राशि बेहद कम ब्याज पर आपको तुरंत देती है।
उदाहरण के लिए अगर आपको 30 हजार की जरूरत है तो आपके संस्था द्वारा खोले गए कहते में लगभग 8500/- जमा होना अनिवार्य रहता है जोकि कोई भी कर सकता है।
तो आज ही संस्था से जुड़ने के लिए नीचे दिये गए संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें और अपने लिए एक बुरे वक्त का अच्छा साथी बनाएं।