मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक बार फिर से जेल विभाग में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। नए तबादले के तहत सहारनपुर जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा को मुरादाबाद जिला कारागार का वरिष्ठ जेल अधीक्षक बनाया गया है। डॉ शर्मा के अलावा और भी पांच जेल अधीक्षकों व वरिष्ठ जेल अधीक्षक का तबादला किया गया है।
तबादले के तहत सुल्तानपुर जेल के अधीक्षक अमिता दूबे को सहारनपुर का नया जेल अधीक्षक बनाया गया है वही उमेश सिंह को सुल्तानपुर जिला कारागार का अधीक्षक बनाया गया है। राजीव शुक्ला को एटा जेल का अधीक्षक बनाया गया है और पवन प्रताप सिंह को भी जेल का जेल अधीक्षक बनाया गया है।
डॉक्टर वीरेश राज शर्मा जो कि अब तक सहारनपुर जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक थे उन्हें अब मुरादाबाद जिला कारागार का वरिष्ठ जेल अधीक्षक बना दिया गया है। डॉ शर्मा से पहले जिला कारागार गाजियाबाद, जिला कारागार नोएडा, जिला कारागार अलीगढ़ समेत कई जिलों में बताओ जेल अधीक्षक/वरिष्ठ अधीक्षक अपनी सेवा दे चुके हैं।
डॉक्टर शर्मा कैदियों के कल्याण हेतु तत्पर रहने वाले अधिकारियों में से एक हैं। कैदियों के लिए न्याय की लड़ाई में आगे रहते हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी पैरोकारी खुद करते हैं। वह अक्सर जेल भ्रमण पर आए या फिर लोक अदालत में बैठे न्यायाधीश से गरीब कैदियों की मदद करने की अपील करते हैं और उन्हें कम से कम एक मौका देने की बात कहते रहते हैं। अब तक जिन कारागार में डॉक्टर वीरेश राज शर्मा तैनात रहे वह वह तरह-तरह के सराहनीय कार्य करते रहे हैं। उम्मीद है कि वह जिला कारागार मुरादाबाद में भी उसी तरीके से कैदियों के हित में काम करते रहेंगे।
देखें तबादले की लिस्ट