नोएडा: अपहरण के बाद मासूम की हत्या
रिपोर्टर : सुनील विकल
ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक साढे 4 साल के बच्चे की हत्या करके सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक जंगल मे फेंक दिया था। पुलिस ने बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि 24 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित गुलिस्तानपुर में रहने वाला 4 साल का बच्चा रितिक लापता हो गया था। इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया था। जिसका शव शनिवार को साईड-बी में ईष्ट इण्डिया कम्पनी के पीछे स्थित जंगल में एक दलदल से बरामद किया गया है।
जांच में पता चला कि पड़ोस में रहने वाले किरायेदार अनिल को पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल ने बताया कि उसने और उसके साथी विजय ने रितिक के पिता से रुपये प्राप्त करने के लिए रितिक का अपहरण उसके घर से बाहर खेलते हुए किया था। अपहरण के कुछ समय बाद ही दोनों ने मिलकर रितिक की हत्या करके उसके शव को दलदल में छिपा दिया था। हरीश चंद्र ने बताया कि अनिल की निशादेही पर अपृहर्त बच्चे रितिक के शव को बरामद किया गया है। दूसरे आरोपी विजय की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।