सुल्तानपुर: जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में आज जमीनी विवाद में गोलीबारी होने से एक शख्स की जान चली गई और इस घटना में 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ का इलाज तो दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और जो लोग गंभीर थे उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोसाईसिंगपुर ग्राम पंचायत के धर्मपुर में मिट्टी खुदाई को लेकर शुरू हुई लड़ाई अचानक गोलीबारी में बदल गई। दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक शख्स की जान चली गई मृतक की पहचान इंद्र प्रकाश तिवारी के रूप में हुई है।
दरअसल मृतक और उसके पड़ोसी लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद जमीन से जुड़ा था और जिस जगह से विवाद जुड़ा था वहां पर मिट्टी खुदाई को लेकर आज दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी ने अवैध असलहा से फायरिंग कर दी और गोली इंद्र प्रकाश को जा लगी। आनन फानन में इंद्रप्रकाश को परिजन उपचार हेतु लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान इंद्र प्रकाश की मौत हो गयी।
इस घटना में 8 लोग घायल हुए हैं। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के मुख्य आरोपी लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी को तुरंत हिरासत में ले लिया।
घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस लगातार बस कर रही है। बताया जा रहा है इस मामले में तहरीर में कई लोगों के नाम हैं। पुलिस लक्ष्मीकांत के अलावा अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पुलिस के मुताबिक मामले में अभी 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुल्तानपुर: अधेड़ की गोली मारकर हत्या। कई अन्य गोली लगने से घायल। मिट्टी खोदने को लेकर हुआ विवाद। सूचना पर पहुंची पुलिस। घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। दोस्तपुर थानाक्षेत्र गोसैसिंहपुर धर्मपुर गांव की घटना। @Uppolice @dgpup @sultanpurpolice pic.twitter.com/Ub44C1zK6x
— Khabar4India (@Khabar4I) February 14, 2021