रायबरेली: इन दिनों रायबरेली में आलाधिकारी को धमकी की घुट्टी पिलाने का एक ट्रेंड सा चल गया है कभी कोई डीएम को अर्दब में लेता है तो कभी एसपी को। एक ऐसे ही मामले में पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने ऐसे नटवरलालो को गिरफ्तार किया है जो अपने आपको मुखयमंत्री का सलाहकार बताकर एसपी को फोन कर रौब झाड़ रहे थे पकड़े गए तीन नटवरलालों के पास से लग्जरी गाड़िया बीएमडब्ल्यू, मर्सडीज, एक्सयूवी जैसी गाड़िया भी बरामद की गई है यही नही ये नटवरलाल अपने आपको तथाकथित पत्रकार भी बताते थे।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन नटवरलालों को गौर से देखिये इनका नाम सैय्यद नज़र नफीस, प्रदीप शुक्ला व शादाब है जिनमे से सैय्यद नसर नफीस अपने आपको मुख्यमंत्री का सलाहकार बताकर रायबरेली पुलिस अधीक्षक को एक मामले में धमका रहा था। साथ ही शहर कोतवाल को हटाने की बात कह रहा था जिस पर पुलिस को शक हुआ और एसपी ने सर्विलांश के माध्यम से जांच पड़ताल शुरू की। जब पूरी तहकीकात हुई तो ये आरोपी फर्जी पाया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ शुरू की पर आरोपी नटवरलाल पुलिस की पकड़ से दूर थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था।
अब नटवरलाल को शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लग्जरी गाड़िया भी बरामद की गई है। खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये सभी बहुत बड़े नटवरलाल है एसपी को इन लोगो मे सीएम का फर्जी सलाहकार बनकर अर्दब में ले रहे थे। इनके पास से तीन लग्जरी गाड़िया व प्रेस के कार्ड भी बरामद किए गए है। इन पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज है और कई बार ये जेल भी जा चुके है। इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
एके शुक्ला लगभग 5 वर्षों से मीडिया में सक्रिय हैं और खबर4इंडिया, खबर4यूपी और भड़ास4नेता के फाउंडर और संपादक हैं। शुक्ला कई समाचार चैनलों में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। शुक्ला बेखौफ और परिणाम की चिंता किए बिना जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता करते रहे हैं।
खबर4इंडिया का व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने हेतु दिए गए लिंक का इस्तेमाल करें
https://chat.whatsapp.com/BMNjNQpHZveBAPiyqwQIAO
इस समाचार से जुड़े शिकायत एवं सुझाव हेतु मो. न. 9990486338 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
एके शुक्ला लगभग 5 वर्षों से मीडिया में सक्रिय हैं और खबर4इंडिया, खबर4यूपी और भड़ास4नेता के फाउंडर और संपादक हैं। शुक्ला कई समाचार चैनलों में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। शुक्ला बेखौफ और परिणाम की चिंता किए बिना जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता करते रहे हैं।
खबर4इंडिया का व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने हेतु दिए गए लिंक का इस्तेमाल करें
https://chat.whatsapp.com/BMNjNQpHZveBAPiyqwQIAO
इस समाचार से जुड़े शिकायत एवं सुझाव हेतु मो. न. 9990486338 पर सम्पर्क किया जा सकता है।